थाना रांझी एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 10 जुआडियो को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ते हुये 23 हजार 50 रूपये जप्त किये गये है।
जबलपुर|पुलिस ने जुआ के फड़ छापा मारा और 10 जुआरीयों को गिरफ्तार कर लिया जुआरियों से पुलिस ने 23 हजार 50 रूपये जप्त किए है,इस संबंध में थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 21-4-25 की रात्रि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि मोनू सोनकर के बाड़ा के पास विश्वकर्मा मोहल्ला मानेगांव में बिजली खम्बे के नीचे कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेलकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों की हारजीत पर रूपये का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
1 अनूप सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला घमापुर चौक थाना बेलबाग,
2 राहुल रजक निवासी शिवशक्ति नगर दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास माढोताल,
3 शैंकी रैकवार निवासी छोटी खेरमाई घमापुर,
4 गोलू उर्फ कुनाल निवासी दुर्गा मंदिर के पास बड़ा पत्थर रांझी
जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा 20 हजार 450 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर मड़ई कोलान मोहल्ला के पीछे बिजली खम्बे के नीचे दबिश देते हुये ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे जुआरी सौरभ कोल उर्फ टक्कू,अजय कोल, देवकुमार कोल, मोहन रैकवार चारों निवासी मड़ई कोलान मोहल्ला, शुभम केवट निवासी मड़ई मस्जिद के पीछे रांझी, कुलदीप प्रसाद धानुक निवासी सिद्धी विनायक कालोनी रांझी को पकड़ा गया जुआरियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं 2 हजार 600 रूपये जप्त किये गये।
सभी जुआरियों के विरूद्ध थाना रांझी मे धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका- जुआरियों को पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह, हितेन्द्र रावत, आरक्षक प्रदीप टेकाम, रीतेश शुक्ला, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव तथा थाना रंाझी के प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, प्रदीप तिवारी, आरक्षक मनीष पटैल, अभिषेक मिश्रा, अर्पित, मनीष अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।