अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त विधि विवादित बालक पकड़ा गया, देशी 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस, 7 चाकू, 4 तलवार, 1 लोहे की राड जप्त।
थाना रांझी की टीम द्वारा 16 वर्षिय विधिविवादित बालक को देशी पिस्टल एवं 2 कारतूस, 3 बटनदार चायना चाकू, 3 बड़े फोल्डिंग वाली लोहे की चाकू, 1 फोल्ंिडग वाला छोटा चाकू 4 तलवारें, 1 लोहे की फोल्डिंग वाली राड सहित रंगे हाथ पकडा गया है।
जबलपुर|जबलपुर के थाना रांझी में अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ती ही जा रही है, सूत्र बताते है की इस क्षेत्र में हथियार बड़ी ही आसनी से मिल जाते है, घनी आबादी होने के कारण यह धंधा बहुत तेजी से फल फूल रहा है। पुलिस महकमा तो अपनी कारवाई करता ही है... लेकिन शातिर अपराधियों को रोक पाना पुलिस के लिए भारी समस्या बनी हुई है। घनी आबादी होने के कारण अपराधी भी जगह बदल- बदल कर अपने कामों मे लगे रहते है। बता दें की आये दिन रांझी क्षेत्र में चाकू बाजी की घटना आम बात हो गई है, व्यापारी एंव आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस करे तो कैसै करे।
बता दें की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त अपराधियों को धर दबोचा है, इस संबंध में थाना प्रभारी रांझी मानस द्विवेदी ने बताया कि दिंनाक 25-3-25 केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का सफेद रंग की बोरी में बहुत सारे हथियार लिये किसी केा बेचने के लिये बड़ा पत्थर मरघटाई में शंकर जी के मंदिर के सामने बैठा है, सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का हाथ में सफेद रंग की बोरी लिये दिखा उक्त अपचारी बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर बोरी में एक देशी पिस्टल जिसकी मैगजीन मे 2 कारतूस लोड पाये गये, 3 नग बटनदार चायना चाकू, 3 नग बड़े चाकू, 1 फोल्डिंग वाला चाकू, 1 फोल्डिंग वाली राड एवं 4 नग तलवार रखीं मिली, जिन्हें विधि विवादित बालक से जप्त करते हुये धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका - विधि विवादित बालक केा अवैध आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, प्रदीप तिवारी, आरक्षक अर्पित, मनीष पटैल, अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।