जबलपुर SP सम्पत उपाध्याय ने कहा है की पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए।
आपातकालीन नंबर सेव रखें अपने क्षेत्र के पुलिस हेल्पलाइन नंबर को नोट करें। कंट्रोल रूम दूरभाष कमांक 0761-2676100 एवं 2676102 कंट्रोल रूम मोबाईल नम्बर: 7587632700
सख्त कार्रवाई:
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
MP -जबलपुर |जबलपुर SP सम्पत उपाध्याय ने कहा है की पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए, पुलिस ने होली के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए एडवाइजरी जारी की है: बिना सहमति के आप किसी को भी रंग न लगाएं,और न ही किसी को जबरदस्ती रंग खेलने के लिए मजबूर करें।
जबलपुर पुलिस होली के लिए पुलिस एडवाइजरी
होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा जारी की जाने वाली सामान्य सावधानियां इस प्रकार हैं :
सामान्य सुरक्षा निर्देश
✓ बिना सहमति रंग न लगाएं किसी को जबरदस्ती रंग खेलने के लिए मजबूर न करें।
सुरक्षित रंगों का उपयोग करें केमिकल युक्त रंगों से बचें जो त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
पानी की बर्बादी न करें जरूरत से ज्यादा पानी न बहाएं।
सार्वजनिक स्थानों का सम्मान करें मंदिरों, मस्जिदों या अन्य धार्मिक स्थलों के पास होली खेलने से बचें।
डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित होलिकोत्सव पर्व के दौरान डीजे का प्रयोग न करें ।
रंग गुलाल का ही उपयोग करें मिट्टी कीचड़ के साथ होली न खेलें,
कैमिकल वाले रंगो का प्रयोग न करें ।
जबरजस्ती होली का चंदा न मांगे किसी भी रोककर उससे जबरजस्ती होली का चंदा न मांगें ।
✓ गुब्बारे फेंक कर न मारें ।
यातायात और वाहन सुरक्षा
✓ शराब पीकर गाड़ी न चलाएं नशे में गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी, विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए जाएंगे।
✓ हेलमेट और सीट बेल्ट का पालन करें टू-व्हीलर पर हेलमेट और कार में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें।
✓ तेज रफ्तार और स्टंट से बचें रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग और स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होगी।
✓ होली ऐसे स्थलों पर रखें जिससे आवागमन अवरूद्व न हों ।
सार्वजनिक व्यवस्था और दुर्व्यवहार पर रोक
✓ छेड़छाड़ और अभद्रता पर कड़ी कार्रवाई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
✓ लाउड म्यूजिक के नियमों का पालन करें निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में संगीत न बजाएं।
✓ धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करें किसी भी धार्मिक स्थल या समुदाय विशेष की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।
✓ होलिका दहन सुरक्षित स्थल पर हो ।
पुलिस हेल्पलाइन और सहायता
✓ आपातकालीन नंबर सेव रखें अपने क्षेत्र के पुलिस हेल्पलाइन नंबर को नोट करें।
✓ कंट्रोल रूम दूरभाष कमांक 0761-2676100 एवं 2676102
✓ कंट्रोल रूम मोबाईल नम्बर:- 7587632700
जबलपुर SP सम्पत उपाध्याय का शांतिपूर्ण होली का संदेश
जबलपुर पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए।