थाना लार्डगंज के समीप रोड पर एक गड्ढा किसी दुर्घटना का इंतजार करता हुआ और विधायक का पोस्टर हांथ जोड़कर जनता का अभिवादन करता हुआ देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

थाना लार्डगंज के समीप रोड पर एक गड्ढा किसी दुर्घटना का इंतजार करता हुआ और विधायक का पोस्टर हांथ जोड़कर जनता का अभिवादन करता हुआ देखिए

थाना लार्डगंज के समीप इंदौर सेव भंडार के सामने रोड पर एक गड्ढा किसी दुर्घटना का इंतजार करता हुआ और विधायक का पोस्टर हांथ जोड़कर जनता का अभिवादन करता हुआ देखिए 



MP- जबलपुर| थाना लार्डगंज के समीप इंदौर सेव भंडार के सामने रोड पर एक गड्ढा किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है, बता दें की यह गड्ढा पिछले कई दिनों से बना हुआ है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है की कई बार इसकी शिकायत उत्तर मध्य विधान सभा की पार्षद कैलाश रजनी साहू और विधायक अभिलाष पांडेय से की गई, लेकिन आजतक इसका समाधान नहीं हुआ बता दें की इस गड्ढे के सामने ही विधायक का पोस्टर हांथ जोड़कर जनता का अभिवादन कर रहा है।


उत्तर मध्य विधानसभा के तारीफों के पुल बांध रहे विधायक से क्षेत्रीय लोगों का कहना है की विधायक जी जमीनी हकीकत आपके सामने है, थोड़ा समय मिले तो जनता की समस्याओं का समाधान भी कर दिजिए भीड़तंत्र में दबी जुबान से एक महोदय ने कहा इससे अच्छा तो पूर्व विधायक विनय सक्सेना थे इतना तो वो समय ही नहीं लगाते थे भैया चट् पट काम होते थे।लेकिन जे अभिलाष तो हम लोग को समझई में नहीं आव रव की जे का चाह रहे है है, जब कोई दुर्घटना घट जायेगी तबई आयेगें का हमारी तो समझई में नहीं आ रव जे विधायक 







क्षेत्रीय लोगों ने अब समाचार पत्र जय भारत एक्सप्रेस को इसके वीडियो और फुटेज भेजे है और यह बात रखी है की आप हमारी बात विधायक जी तक पहुँचायें और समस्या का समाधान करायें,उत्तर मध्य विधान सभा के वर्तमान विधायक अभिलाष पांडेय ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय सक्सेना को भारी मतों से हराया था, वह पहली बार विधायक का चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी, बता दें की उत्तर मध्य विधान सभा की विधायक की टिकट को लेकर कफी बवाल हुआ था, राजनीती में अपना परचम लहराने वाले धीरज पटेरिया के समर्थकों ने भी उनकी टिकट कटने पर भारी हंगामा खड़ा कर दिया था...जो की पूरे चुनाव में चर्चा का विषय बना रहा।


उत्तर मध्य विधान सभा क्षेत्र ज्यादातर व्यापारिक क्षेत्र कहलाता है, व्यापारिक क्षेत्र होने की वजह से इसकी एक अलग पहचान है। व्यापारियों को अनावश्यक कोई परेशानी न हो इसका ध्यान विधायक अभिलाष पांडेय को जरूर रखना चाहिए, हम इस खबर के माध्यम से आपको यह बताना चाहते है की जनता के प्रतिनिधी को यह चाहिए की वह समय- समय पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करे नही तो समय गुजरते देर नहीं लगती और फिर वही जनता सूपड़ा साफ करने में समय नहीं लगाती।