युवा नेता ने कातिलों को फरारी कटवाने में मदद की है,अब क्राइम ब्रांच के साथ थाने की पुलिस उसकी तलाश में है साथ ही संभावित ठिकानों में दबिश भी दे रही है।बता दें कि टिमरी गांव में 27 जनवरी को जिले के पाटन तहसील के अंतर्गत टिमरी गाँव में घटित हुआ हत्याकांड जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी।
MP - जबलपुर |पाटन थाना अंतर्गत टिमरी मेें हुए नरसंहार कांड में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस को अब उत्तर मध्य विधानसभा के एक भाजपा युवा नेता की तलाश है। इस मामले में अब एक भाजपा विधायक के खास माने जाने वाले एक युवा मोर्चा के नेता पदाधिकारी कुक्की वर्मा का नाम सामने आया है।
नाम सामने आया है।
आरोप के साथ शहर में तेजी से चर्चाएं सरगर्म है कि युवा नेता ने कातिलों को फरारी कटवाने में मदद की है। अब क्राइम ब्रांच के साथ थाने की पुलिस उसकी तलाश में है साथ ही संभावित ठिकानों में दबिश भी दे रही है।बता दें कि टिमरी गांव में 27 जनवरी को जिले के पाटन तहसील के अंतर्गत टिमरी गाँव में घटित हुआ हत्याकांड जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी,सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था जिसमें सतीश पाठक उर्फ कुंजन 40 वर्ष, मनीष पाठक उर्फ चंदन 34 वर्ष, समीर दुबे 20 वर्ष एवं अनिकेत दुबे 26 वर्ष सभी निवासी टिमरी की हत्या कर दी गई थी जबकि विपिन और मुकेश दुबे को चोटें आ गई थी।
नरसंहार मामले में पुलिस द्वारा पप्पू उर्फ नारायण साहू, और अमित साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान साहू, दिनेश उर्फ दिन्नू साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, प्रदीप साहू, संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया सभी निवासी टिमरी को पूर्व जेल भेजा जा चुका है। हत्याकांड का दसवां आरोपी महेश साहू पुलिस को चमका दे रहा था जिसे चार फरवरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनसे पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां दी है। जिसके आधार पर पुलिस की तफ्तीश तेज हो गई साथ ही भाजपा युवा नेता और युवा मोर्चा में पदाधिकारी कुक्की वर्मा की तलाश की जा रही है। सूत्र बताते है कि आरोपियों को फरारी कटवाने में मदद की है। जांच में नए खुलासे होने की उम्मीद भी है।