MP में BJP के जिलाध्यक्षों पर आया ये नया अपडेट : इस तरह तय होंगे जिलाध्यक्ष पढिए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

MP में BJP के जिलाध्यक्षों पर आया ये नया अपडेट : इस तरह तय होंगे जिलाध्यक्ष पढिए यह खबर

मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी नहीं करेगी,बल्कि जिलों में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक ही अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।




MP -भोपाल |MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों का मामला फिलहाल उलझता दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी कल दिनभर मंथन और बैठकों का दौर चलता रहा. जिसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक बात सामने निकल कर आ रही है कि अब मध्य प्रदेश में बीजेपी अपने जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी नहीं करेगी, बल्कि जिलों में नियुक्त किए गए निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक ही अलग-अलग जिलों में जाकर जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे।


इस तरह तय होंगे जिलाध्यक्ष 


बताया जा रहा है कि जिन जिलों में बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के नाम तय कर लिए हैं, उन जिलों में बीजेपी के जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक जाकर पहले विधायक,सांसद, पूर्व विधायक और पूर्व सांसद के साथ-साथ मंडल अध्यक्षों की बैठक बुलाएंगे, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने ही बीजेपी के निर्वाचन अधिकारी औपचारिक रूप से जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर देंगे और प्रदेश कार्यालय में इसकी जानकारी दे दी जाएगी. यानि अब जिलाध्यक्षों की लंबी लिस्ट जारी नहीं होगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चयन की कवायद भी होनी है, ऐसे में पार्टी अब जिलाध्यक्षों के नाम को ज्यादा नहीं खींचना चाहती है।


दिल्ली में हुआ एमपी पर मंथन 


बता दें की गुरुवार  की रात तक भोपाल में बैठकों का दौर चलता रहा बैठक करने के बाद वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा समेत सभी नेता दिल्ली रवाना हो गए. जहां गुरुवार को दिल्ली में भी बैठकों का दौर चलता रहा और यहां जिलाध्यक्षों को लेकर मंथन हुआ. वीडी शर्मा और बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की. जिसके बाद बताया जा रहा है कि जिन जिलों में मामला फंसा था वहां भी फॉर्मूला निकाला जा रहा है. कुछ जिलों में इस बार दो जिलाध्यक्ष बनाने की तैयारी की जा रही है।