जहरीले कचरे के खिलाफ (यूनियन कार्बाइड)कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सांकेतिक प्रदर्शन करने पहुंचे 2 युवकों ने जब खुद पर पेट्रोल छिड़का तो किसी ने खेल कर दिया... आग लगा दी देखिए
भाई लोग सांकेतिक प्रदर्शन करने पहुंचे थे,खुद पर पेट्रोल छिड़का, किसे ने आग लगा दी बताओ जरा
MP - पीथमपुर | मध्य प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में आज शुक्रवार को यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। जहरीले कचरे के खिलाफ (यूनियन कार्बाइड )कॉरपोरेशन के कचरे को जलाने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर सांकेतिक प्रदर्शन करने पहुंचे 2 युवकों ने जब खुद पर पर पेट्रोल छिड़का तो किसी ने खेल कर दिया आग ही लगा दी... जिन्हें पुलिस ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
बस स्टैंड क्षेत्र को किया ब्लॉक
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड क्षेत्र को आधे घंटे से अधिक समय तक के लिए ब्लॉक कर दिया, जिससे दोनों ओर यातायात पूरी तरह से बंद रहा। दरअसल, स्थानीय लोगों में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को पीथमपुर में जलाने को लेकर स्वास्थ्य और पर्यावरण पर खतरे का डर सता रहा है। जिसके चलते आज सुबह से पीथमपुर में दुकानें बंद हैं।
आपको बता दें कि साल 1984 में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक संयंत्र से जानलेवा गैस लीक होने के कारण भोपाल गैस त्रासदी ने कई हजार लोगों की जान ले ली थी, जिसके जख्म आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। पीथमपुर में करीब एक हजार की संख्या में उग्र प्रदर्शनकारी युवक रामकी कंपनी की तरफ बढ़ रहे हैं। पुलिस इन्हें रोकने का पूरा प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल का इंतेजाम किया गया है।