नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जबलपुर पुलिस द्वारा की जावेगी चाक चौबंध व्यवस्था : शहर में लगाये जायेंगे फिक्स पीकेट्स की जायेगी चैकिंग,शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जावेगा एवं तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
जबलपुर पुलिस की संस्कारधानी वासियों से अपील है कि नये वर्ष का स्वागत का कार्यक्रम इस तरह से मनायें कि किसी अन्य को असुविधा न हो, न ही किसी कानून का उल्लंघन हो।
एसपी जबलपुर सम्पत उपाध्याय
MP- जबलपुर |जबलपुर पुलिस द्वारा नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में जगह-जगह फिक्स पीकेट्स लगाकर चैकिंग की जायेगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों को ब्रीथ एनालायजर से चैक किया जायेगा,बता दें की नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिनॉक 31-12-24 को जबलपुर पुलिस द्वारा इस उद्देश्य से चैकिंग की व्यवस्था रखी गई है की कहीं कोई घटना, दुर्घटना न हो तथा नव वर्ष का आगमन खुशहाल माहौल में हो इस उद्देश्य से चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी,अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण एक्सीडेण्ट की घटनाये होती है,जिसे घ्यान में रखते हुये शहर के प्रमुख चौराहो पर जगह जगह फिक्स पीकेट्स, बैरिकेट्स एवं स्टापर लगाये जाएगें और चैकिंग की जायेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को ब्रीथ एनालाईजर द्वारा चैक किया जावेगा एवं तेज गति तथा तीन सवारी वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी, साथ ही चिन्हित स्थानों पर सादी वर्दी में जवानो को लगाया जावेगा, जो अवांछनीय तत्वों पर निगाह रखेंगें।
आयोजकगण निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे
शहर के ढाबो एंव पार्को तथा होटल में जहॉ नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है आयोजकगण आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से आवश्यक रूप से विधिवत अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे,बता दें की नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकगण एव संचालकों की दिनॉक 26-12-24 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में बैठक लेकर सुरक्षा सम्बंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुये आयोजकगण यह ध्यान रखेंगे कि कोई अनाधिकृत/अपरिचित व्यक्ति कार्यक्रम में सम्मिलित न हो। आयोजन अच्छी भावना एवं स्वस्थ मन से करें ताकि उसका किसी प्रकार से विरोध न हो। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।