वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा का हुआ निधन: जबलपुर में छाई शोक की लहर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा का हुआ निधन: जबलपुर में छाई शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा की अंतिम यात्रा दोपहर 3:00 बजे उनके निवास स्थान सिविल लाईन से ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।


MP - जबलपुर |वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा का लंबी बीमारी के चलते आज निधन हो गया, बता दें की काशीनाथ शर्मा अब हमारे बीच नहीं रहे, वरिष्ठ पत्रकार श्री काशीनाथ शर्मा का आज रविवार की शाम 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। श्री शर्मा का सिटी अस्पताल, जबलपुर में किडनी का इलाज चल रहा था। उपचार के लिये आज जबलपुर से नागपुर ले जाते समय उनका रास्ते में ही निधन हो गया। अंतिम यात्रा कल सोमवार 9 दिसम्बर की दोपहर 3 बजे जीएस कॉलेज सिविल के सामने स्थित निवास से ग्वारीघाट मुक्तिधाम प्रस्थान करेगी।

जय भारत एक्सप्रेस परिवार की ओर से पंडित काशीनाथ शर्मा जी को विनम्र श्रद्धांजलि 




मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है,मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि श्री काशीनाथ जी ने अनेक मीडिया संस्थानों में कार्य किया और व्यक्तित्व की अलग छाप छोड़ी।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा की आत्मा की शांति और उनके परिजनों एवं मित्रजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना बाबा महाकाल से की है।वरिष्ठ पत्रकार पंडित काशीनाथ शर्मा के निधन पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ सुदाम खाड़े, संचालक जनसंपर्क अंशुल गुप्ता एवं कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है।