इन दो राज्यों में बंद किए गए स्कूल, मनमोहन सिंह के निधन के बाद घोषित हुआ 7 दिनों का राजकीय शोक
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीती रात एम्स दिल्ली में निधन हो गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया है। साथ ही दो राज्यों में स्कूल, ऑफिस बंद कर दिए गए हैं।
बीती रात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह एम्स में अपना इलाज करवा रहे थे। निधन की जानकारी एम्स ने खुद हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी। इसके बाद केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया। साथ ही बताया कि आज सुबह 11 बजे केंद्रीय मंत्रियों की कैबिनेट मीटिंग रखी जाएगी, जिसमें पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी जाएगी। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राजकीय शोक के अवधि के दौरान पूरे देश में आधा राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। साथ ही सरकारी कार्यालयों में कोई एंटरटेंमेंट कार्यक्रम आयोजित नही किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सभी चीफ सेक्रेटरी को और केंद्रशासित प्रदेशों को आदेश जारी किया है। इसके बाद आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम के घर जाकर उनको श्रद्धांजलि दी है। इधर 3 राज्यों ने भी अपने प्रदेश में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया। जिनमें यूपी, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य शामिल हैं।
तेलंगाना और कर्नाटक में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश
उधर तेलंगाना और कर्नाटक में पूर्व पीएम के निधन पर शुक्रवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी अगले सात दिनों के लिए सभी आधिकारिक कार्यक्रमों को रोक दिया है.
मनमोहन सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
मनमोहन सिंह ने गुरुवार 26 दिसंबर की देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया
पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को फिलहाल दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया है, जहां तमाम नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. वहीं आम लोग शनिवार को सुबह 8 बजे AICC मुख्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे शुरू होगी।