क्राईम ब्रांच एवं थाना खितौला की संयुक्त कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 9 किलो 969 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का जप्त
क्राईम ब्रांच एवं थाना खितोला की टीम द्वारा 2 आरोपी को 9 किलो 969 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
MP-जबलपुर |विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच ने 9 किलो गांजे के साथ-साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है, बता दें की क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि 20-25 साल के 2 लड़के एक स्कूटी में अटेची के अंदर गांजा लेकर पर्वत वासिनी मंदिर रोड़ सकरी मोहल्ला के पास खडे हैं जो मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में हैं, सूचना पर क्राईम बांच एवं थाना खितोला की संयुक्त टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कायवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी, जहॉ 2 लडके खडे दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा और दोनों ने पूछताछ पर अपने नाम शुभम पटैल उम्र 23 वर्ष एवं सूरज बर्मन उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जुनवानी बरौदा थाना पनागर बताया तलाशी लेने पर अटेची के अंदर एक बोरे में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला।
तौल करने पर 9 किलो 969 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमती लगभग 2 लाख रूपये का होना पाया गया है।गांजा को जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है.... और गांजा कैसे प्राप्त किया इसके सम्बंध मे पूछताछ जारी है।