जबलपुर कलेक्टर ने किया 8 आदतन अपराधियों का जिला बदर : 11 अपराधियों को हर माह थाने में हाजरी देने के आदेश - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर कलेक्टर ने किया 8 आदतन अपराधियों का जिला बदर : 11 अपराधियों को हर माह थाने में हाजरी देने के आदेश

यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन के आधार पर इन अपराधियों की समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्‍य से की गई है।




MP - जबलपुर | जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्‍सेना ने राज्‍य सुरक्षा अधिनियम के अलग-अलग प्रकरणों में आदेश जारी कर आठ आदतन अपराधियों का जिला बदर कर दिया है और 11 अपराधियों को निगरानीशुदा घोषित कर उन्‍हें हर माह थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिये है।


जिला दंडाधिकारी द्वारा यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन के आधार पर इन अपराधियों की समाज विरोधी गतिविधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्‍य से की गई है। इन अपराधियों पर मारपीट, जुआं-सट्टा खिलाने, हत्‍या के प्रयास, हत्‍या, बलवा करना, अवैध हथियार रखने, लूट, चोरी, दहेज प्रतारणा एवं अवैध रूप से शराब रखने जैसे कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।



जिला दंडाधिकारी द्वारा जिन आठ आदतन अपराधियों का जिला बदर किया गया है उनमें रामपुर मस्जिद के पास थाना गोरखपुर निवासी सरफराज उर्फ बबलू कुरैशी उम्र 47 वर्ष, जेडीए कॉलोनी शास्‍त्री नगर थाना गढ़ा निवासी कैलाश उर्फ बबलू बाल्मिक उम्र 46 वर्ष, ग्राम महुआवारी थाना चरगवां निवासी राकी उर्फ राकेश लोधी उम्र 32 वर्ष, प्रेमसागर बापू निवास दुर्गा मंदिर के पास थाना हनुमानताल निवासी पंकज नन्‍हेट उम्र 34 वर्ष, जगमोहन वार्ड लमती थाना पनागर निवासी संतोष पटेल उम्र 45 वर्ष, राम वार्ड देवरी थाना पनागर निवासी आशाराम काछी, परियट पिपरिया थाना पनागर निवासी सौरभ पटेल उम्र 23 वर्ष एवं ग्राम घुन्‍सौर थाना शहपुरा निवासी अनुज पटेल उर्फ अन्‍नू शामिल है। इन आठों अपराधियों का छ: माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है। इन्‍हें जिला बदर के आदेश जारी होने के 48 घंटे की समयावधि के भीतर जिले की सीमा से बाहर चले जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिला बदर की अवधि के दौरान ये अपराधी जबलपुर सहित इसके सीमावर्ती जिलों मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, दमोह एवं उमरिया जिले की राजस्‍व सीमा के भीतर भी प्रवेश और निवास नहीं कर सकेंगे। 


जिला बदर से दंडित इन आठ अपरा‍धियों के अलावा जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर ने जिन ग्‍यारह अपराधियों को निगरानीशुदा घोषित किया है उनमें ग्राम बिछुआ थाना चरगवां निवासी मुकेश विश्‍वकर्मा उम्र 44 वर्ष को 7 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, सुभाष वार्ड बड़ी खेरमाई थाना पनागर निवासी गुलाब वंशकार उम्र 36 वर्ष को 12 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, पठानी मोहल्‍ला थाना पनागर निवासी किल्‍लू उर्फ निजाम उम्र 48 वर्ष को 12 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, कूड़न मोहल्‍ला थाना कटंगी निवासी अनिल कुचबंधिया उम्र 33 वर्ष को 6 माह तक प्रत्‍येक माह की 6, 16 और 26 तारीख को, बगीचा नंबर-66 सदर थाना केंट निवासी धर्मेन्‍द्र कुमार बेन उम्र 34 वर्ष को आठ माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, गली नंबर-23 पासी मोहल्‍ला सदर थाना केंट निवासी प्रतीक पासी उम्र 28 वर्ष को 7 माह तक प्रत्‍येक माह की 10 एवं 25 तारीख को, चौधरी मोहल्‍ला शंकर मंदिर के पास तिलहरी थाना गोराबाजार निवासी सूरज चौधरी उम्र 28 वर्ष को आगामी 10 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, खेरमाई मंदिर के पास ग्राम रैपुरा थाना पनागर निवासी कुलदीप केवट उम्र 35 वर्ष को 4 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, रैपुरा थाना पनागर निवासी अभिषेक केवट उम्र 28 वर्ष को 3 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को, नेहरू नगर पुल नंबर-2 के पास सदर थाना केंट निवासी मनोहर राव उर्फ गोलू उम्र 29 वर्ष को 7 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को तथा विनीत टॉकिज के पीछे नया मोहल्‍ला थाना ओमती निवासी विकास पटेल उर्फ विक्‍की उम्र 35 वर्ष को 6 माह तक प्रत्‍येक माह की 5, 15 एवं 25 तारीख को थाने में उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिये गये हैं।