कटनी का शातिर कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी है फरार : 10 हजार SP , 25000 IG देगें नगद पुरूस्कार, सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कटनी का शातिर कुख्यात बदमाश किस्सू तिवारी है फरार : 10 हजार SP , 25000 IG देगें नगद पुरूस्कार, सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।




हत्या के प्रकरण में फरार स्थाई 25 हजार रूपये का ईनामी वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी हेतु जिला कटनी, हिमाचल प्रदेश के ज्वाला जी जिला कांगडा तथा चित्रकूट के लिए टीमें हुई रवाना।



जबलपुर
MP
|कटनी में कोतवाली थाने में दर्ज अपहरण कर हत्या करने के बाद शव को चूना भट्टी में जलाने के मामले में फरार कुख्यात बदमाश किस्सू उर्फ किशोर तिवारी की गिरफ्तारी के लिए SP आदित्य प्रताप सिंह ने 10 हजार के इनाम की घोषणा की है और पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा 25,000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये ) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है,न्यायालय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया गया है। बता दें कि फरार आरोपी द्वारा कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया है।


कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 1985 में थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या के बाद लाश को चूना भट्टी में जला दिया गया था। मामले में कोतवाली थाने में आरोपी किस्सू तिवारी के खिलाफ अपहरण हत्या व साक्ष्य छिपाने व आपराधिक षडयंत्र की धाराओं कें तहत प्रकरण दर्ज किया था। उक्त मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को वर्ष 2015 में गिरफ्तार किया था जिसके बाद वर्ष 2022 में आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया था.... उसके बाद से वह फरार है। न्यायालय द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी किया गया 


           

उल्लेखनीय है कि मान्नीय न्यायालय द्वारा अपराध क्रमांक 295/85 धारा 364, 365, 302, 201, 120बी,34 भादवि के प्रकरण में  आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी का दिनॉक  4-3-2022 को गैरम्यादी वारंट जारी किया गया था...फरार वारंटी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी के विरूद्ध जारी गैरम्यादी वारंट की तामीली के लगातार प्रयास किये गये लेकिन किस्सू उर्फ किशोर तिवारी सकूनत से लगातार फरार है।


बता दें की फरार वारंटी को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा दिनॉक 12-3-2024 को की गयी थी।आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा सकी। आरोपी के पकड़े न जाने पर ईनाम की राशि बढाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर को प्रतिवेदन भेजा गया।


उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये फरार वारंटी/आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी पिता गोवर्धन तिवारी उम्र 61 वर्ष निवासी हीरागंज कटनी की जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गिरफ्तारी करेगा, या करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सकें, उसे  पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा 25,000/- रूपये (पच्चीस हजार रूपये ) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है।



फरार वारंटी/आरोपी के सम्बंध मे किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है तो कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2676100, 2676102, 7587632700 एवं थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाईल नम्बर 9479994041, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मोबाईल नम्बर 9479994004 पर सूचना दे सकते है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।