नगर आयुक्त का Video Viral अब गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे जो करना है कर लो SOCIAL MEDIA पर जमकर हुआ यह VIDEO Viral देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

नगर आयुक्त का Video Viral अब गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे जो करना है कर लो SOCIAL MEDIA पर जमकर हुआ यह VIDEO Viral देखिए




प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई जमीन में अस्थाई गौशाला खोलने पर जमकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट से स्थानीय महिलाएं भीड़ गई.... काफी देर तक हंगामा चलता रहा इसके बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कहा अब गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे जो करना है कर लो।


नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का Video Viral 




नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का Video Viral 




हल्द्वानी| शहर में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। नगर निगम और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर कब्जा किए गए सरकारी भूमि को अपने कबजे में लिया जा रहा है इसी के चलते बरेली रोड स्थित नजाकत के बगीचे में लगभग 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त कराने पर हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान नगर प्रशासन द्वारा मुक्त कराई गई जमीन में अस्थाई गौशाला खोलने पर जमकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट से स्थानीय महिलाएं भीड़ गई.... काफी देर तक हंगामा चलता रहा इसके बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने दो टूक शब्दों में कहा अब गौशाला खुलेगी तो यही खुलेगी चाहे जो करना है कर लो।


विदित है कि एक दिन पूर्व नगर निगम व जिला प्रशासन ने नजाकत के बगीचे में लगभग 2 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया और वहां पर अस्थाई गौशाला खोलने की बात कही, इसके बाद शुक्रवार को वहां मौजूद महिलाओं ने जमकर हंगामा खड़ा किया । उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त से कहा कि जो चाहे जो मर्जी करो खोलो लेकिन गौशाला यहां मत खोलो, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय भी अपनी बात पर अड़े रहे उन्होंने कहा गौशाला खुलेगी तो यहीं ही खुलेगी चाहे कुछ कर लो। काफी देर तक गहमा गहमी, विवाद के बीच प्रशासन ने लोगों को समझाने बुझाने का काम किया लेकिन हंगामा जमकर चला रहा। फिलहाल किसी भी नतीजे पर निर्णय नहीं हो पाया।