महाकौशल अंचल में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. जबलपुर से कांग्रेस के महापौर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्हें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी की सदस्यता दिलवाई है।
जबलपुर से कांग्रेस के महापौर बीजेपी में शामिल 👇🏻👇🏻
MP- भोपाल|लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अभी तक का सबसे बड़ा झटका है... कांग्रेस के कद्दावर नेता और जबलपुर से वर्तमान महापौर जगत बहादुर सिंह “अन्नू” बीजेपी में शामिल हो गए है।विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने हमेशा कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर काम कर ने की बात कही थी। वहीं लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में आना एक चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। इससे पहले जगत बहादुर सिंह अन्नू कांग्रेस पार्टी के कई पदों पर कार्य कर चुके है।
महापौर के साथ ये पार्षद हुए शामिल