क्राईम ब्रांच एवं खितौला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,बुलेरो वाहन की छत के उपर बना रखा था गांजे की तस्करी का गुप्त स्थान,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में
56 किलो 236 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग सवा ग्वारह लाख रूपये नगद 4 हजार 200 रूपये और संलिप्त बुलेरो वाहन भी जप्त
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की टीम के द्वारा 56 किलो 236 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।
MP-जबलपुर | 56 किलो गांजे के साथ पकड़ गया गजराज विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने धर दबोचा,शातिर तस्कर बुलेरो वाहन की छत पर नटों को ढीला करके फिर उसपर गांजा बिछाकर ले जा रहा था, गजराज ने नया तरीका इज़ाद कर लिया.... और फिर इसी तरह वो भारी मात्र में गांजे की सप्लाई करता रहा, लेकिन मुखबिर ने पुलिस को मुखबिरी कर दी और गजराज के शातिर तस्करी को ग्रहण लग गया।
NOTE: ये जरूरी नहीं है की पुलिस के द्वारा फैले मुखबिर ही पुलिस को सूचित करें... यदि आप एक आम नागरिक है तो भी आप पुलिस को किसी संदिग्ध दिखने वाली या फिर आपके आसपास कोई यैसा घटना जो unlegal है, यैसी सभी तरह की जानकारी पुलिस के साथ साझा कर देश हित में अपना योगदान प्रदान करे।
बता दें की 20-2-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना खितौला अंतर्गत पान उमरिया की ओर से स्लेटी रंग की बुलेरो क्रमांक MP 20 बीए 1297 में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ लाया जा रहा है, कुछ ही देर में ग्राम सरदा से होेते हुये बुलेरो वाहन गुजरेगा, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा।
जिस पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से क्राईम ब्रांच एवं थाना खितौला की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम सरदा तिराहे पर मुखबिर की बताये नम्बर की बुलेरो गाड़ी खड़ी हुयी मिली, पुलिस को देखकर बुलेरो में सवार व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबदी कर पकड़ा गया.... जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गजराज सिंह उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम लालपुरा थाना जबेरा जिला दमोह बताया, तलाशी लेने पर गजराज सिंह के पास नीले रंग का कीपेड मोबाइल एवं नगद 4 हजार 200 रूपये मिले एवं बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 की तलाशी लेने पर वाहन की छत के नट आधे खुले मिले, नटों को खोलकर छत की चादर को उठाया गया तो छत के नीचे भूरे रंगे के सैलो टेप से टेपिंग किये हुये पैकेट छोटे बड़े 35 नग रखे मिले जिन्हें खोलकर देखने पर गांजा होना पाया गया, तौल करने पर पैकिटों में कुल 56 किलो 236 ग्राम जिसकी कीमती लगभग सवा ग्यारह लाख रूपये का होना पाया गया।
आरोपी गजराज सिंह के कब्जे से गांजा, जियो कम्पनी का की पेड मोबाइल, नगद 4 हजार 200 रूपये बुलेरो क्रमांक एमपी 20 बीए 1297 सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध थाना खितौला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया तथा कहॉ लेकर जा रहा था... इसके सम्बंध मे प्रारम्भिक पूछताछ करने पर उक्त गांजा उडिसा से लाना बताया गया है, आरोपी से सघन पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी गजराज सिंह पूर्व में भी गांजे की तस्करी में पकड़ा जा चुका है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, राकेश बहादुर, संतोष दीक्षित, हरिशंकर गुप्ता, मानस उपाध्याय, आरक्षक अजय लोधी, सायबर सेल के अमित पटेल तथा थाना खितौला के उप निरीक्षक अनिल यादव, सहायक उप निरीक्षक बुद्धदेव सिंह, प्रधान आरक्षक छोटे सिंह, आरक्षक सुमेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही।