जबलपुर POLICE में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये इन सभी को दी गयी भावभीनी विदाई : SP ने कहा यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो मुझे अपनी समस्या बता सकते है। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर POLICE में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये इन सभी को दी गयी भावभीनी विदाई : SP ने कहा यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो मुझे अपनी समस्या बता सकते है।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी कीे 39 से 42 साल तक की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग रही। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई।



MP- जबलपुर|जबलपुर POLICE में पदस्थ सेवा निवृत्त हुये इन सभी कर्मचारियों को आज भावभीनी विदाई दी गई... आज दिनॉक 31-1-2024 को शाम 5.30 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में 62 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर कार्यवाहक निरीक्षक श्री लालजी प्रसाद दुबे पुलिस लाईन, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री सुरेश दास थाना यतायात मालवीय चौक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री मुरारी लाल पटेल थाना यातायात मालवीय चौक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्री बेनी प्रसाद नायक, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक श्रीमति जय श्री सिन्हा को पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) श्री कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, प्रशिक्षु आदित्य पटले, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री बी.एस. गोठरिया, रक्षित निरीक्षक जबलपुर श्री जय प्रकाश आर्य, की उपस्थिति में सुखद स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना करते हुये स्मृति चिन्ह के साथ साथ अवकाश नगदीकरण, बीमा, पैैंशन, ग्रेज्युटी, के दस्तावेज भेंट करते हुये भावभीनी विदाई दी गयी।



पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आप सभी कीे 39 से 42 साल तक की सेवा अवधी शानंदार, यादगार एवं बेदाग रही। आप सभी ने निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ बखूबी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, एवं जबलपुर पुलिस को सराहनीय योगदान दिया तथा हमेशा विभाग के लिये समर्पित रहे, आप सभी को एवं आपके परिवार को लम्बे और सफल कार्यकाल के लिये बधाई। जिस प्रकार आप सभी की उज्जवल छवि रही है एवं अपने आपको स्वस्थ बनाये रखा है, इसी प्रकार सेवा निवृत्त होने के बाद भी परिवार के साथ सुखमय एवं स्वस्थ जीवन व्यतीत करें, अपने स्वास्थ का हमेशा ख्याल रखें, यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कभी भी किसी भी समय मुझे अपनी समस्या बता सकते है, आपकी समस्याओं का त्वरित प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जावेगा।