रामदेव बाबा ने कहा OBC वाले ऐसी-तैसी कराएं देखिए वीडियो का पूरा सच क्या है? - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

रामदेव बाबा ने कहा OBC वाले ऐसी-तैसी कराएं देखिए वीडियो का पूरा सच क्या है?

13 जनवरी को जब रामदेव बाबा  से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओबीसी शब्द का प्रयोग नहीं किया बल्कि ओवैसी कहा था।




नई दिल्ली |मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, ओबीसी वाले ऐसी-तैसी कराएं.. ऐसा कहते हुए बाबा रामदेव का 30 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर Boycott Patanjali, बाबा रामदेव माफ़ी मांगो, ObcBoycottBabaRamdev, अग्निहोत्री ब्राह्मण जैसे कीवर्ड ट्रेंड करने लगे. 13 जनवरी को जब स्वामी रामदेव से इस बारे में सवाल किया गया तो उनका कहना था कि उन्होंने ओबीसी शब्द का प्रयोग नहीं किया बल्कि ओवैसी कहा है।



पूरी कहानी क्या है? आइए आपको बताते हैं


इस पूरे विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर 30 सेकेंड की एक वीडियो क्लिप के साथ हुई


 इसमें रामदेव कह रहे हैं,मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र. और मैं हूं अग्निहोत्री. अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं ओबीसी वाले ऐसी तैसी कराएं. मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण, मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण और मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण. चारों वेद मैंने पढ़े है।


अब वीडियो सामने आया तो लोगों ने रामदेव को जातिवादी कहना शुरू किया और बहिष्कार की अपील करने लगे।


बता दें की 13 जनवरी को भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी रामदेव से जब मीडिया ने इस पूरे विवाद पर सवाल किया तो उन्होंने कहा,मैंने ओबीसी शब्द का प्रयोग ही नहीं किया है, मैंने ओवैसी कहा है.


क्योंकि ओवैसी तो उल्टा दिमाग का आदमी है. उसके पूर्वजों की देशद्रोही सोच रही है, इसलिए ऐसा कहा ओबीसी को लेकर कुछ भी कहने से सिरे से इनकार भी कर दिया... इस वीडियो को लेकर जब जनसंपर्क विभाग से बातचीत की गई तो विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ये वीडियो 11 जनवरी का है, जब रामदेव हरिद्वार में योग शिविर में हिस्सा ले रहे थे।




बाबा रामदेव कहते हैं।


और मैं हूं ब्राह्मण, क्योंकि अज्ञान को मिटाता हूं. मैं हूं क्षत्रिय, सबका भय मिटाता हूं. और मै वैश्य हूं क्योकि सभी का अभाव मिटाता हूं. मैं शूद्र हूं क्योकि अपवित्रता दूर कर तुम्हारे तन की, मन की, जीवन की, आहार की, वाणी की, विचार की, व्यवहार की, स्वभाव की, आचरण की अपवित्रता दूर करके अशिष्टता दूर करके शुचिता स्थापित करता हूं. इसीलिए मै महाशूद्र हूं. क्या हूं बोलो... और महाब्राह्मण भी हूं. महाब्राह्मण वैसे हरिद्वार में अस्थिविसर्जन करने वालों को कहते हैं. हमने सारी कुंठाए दूर करके तुमको बता दिया कि तुममें सब कुछ है. तुमसे सब कुछ है. जहां से तुम खड़े होगे, वहां से नई दुनिया शुरू होगी. तुम्हारे भीतर मैं शक्ति भर रहा हूं. शौर्य भर रहा हूं. ब्राह्मणत्व भर रहा हूं. क्षत्रियत्व भर रहा हूं. तुम्हारे भीतर वैश्यत्व भर रहा हूं. शूद्रत्व  भर रहा हूं. आर्यत्व भर रहा हूं. देवत्व, योग यजन भर रहा हूं.  भजन भर रहा हूं।



यानी पूरे वीडियो को सुनने पर पता चलता है कि स्वामी रामदेव अपनी जाति को मन, वाणी और कर्म के आधार पर सभी वर्गों से जोड़ने की बात कहते दिख रहे हैं।