मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने 7 IAS अफसरों के तबादले किए हैं।जिसमें भोपाल और इंदौर के कलेक्टर बदले गए हैं।
MP -भोपाल| मोहन सरकार ने 5 जनवरी को फिर आईएएस के तबादले किए. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए. इस आदेश के मुताबिक, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है. कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी. को एमडी, पर्यटन विकास निगम बनाया गया है. रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी को हटा दिया गया है. उनकी जगह गोपाल चंद्र डाड को रीवा संभाग का कमिश्नर बनाया गया है।
इसी तरह सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव संजय गुप्ता को श्रम आयुक्त बनाया गया है. श्रम आयु्कत श्रीकांत बनोठ को नगर एवं ग्राम निवेश आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है,आपको बता दें कि 4 जनवरी को दीपक सक्सेना को जबलपुर कलेक्टर बनाया गया था. शीतला पटले को नरसिंहपुर कलेक्टर बनाया गया था. बता दें, मुख्यमंत्री बनते ही सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए हैं।
गृह विभाग ने दो IPS अफसरों का किया तबादला
गृह विभाग ने दो IPS अफसरों के भी तबादले किए हैं। जिसमें जबलपुर आईजी आर. आर. एस. परिहार को पुलिस मुख्यालय PHQ में पदस्थ किया गया है। वहीं, टी.के. विद्यार्थी को जबलपुर में डीआईजी बनाया गया है। उन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने जबलपुर SP के पद से हटाया था। तब उन्हें सरकार ने PHQ में पदस्थ कर दिया था।