कल रात सिविक सेेंटर चौपाटी में खुलेआम हुई चाकू बाजी में युवक की हुई मौत, पुलिस को मिली सफलता 3 गिरफ्तार अन्य फरार 👇👇👇👇
MP- जबलपुर |ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर में कल रात चौपाटी में खुलेआम चाकू बाजी की घटनाहो गई,चाकूबाजी की इस घटना के दौरान एक युवक की मौत हो गई,पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़गंज निवासी मुसाहिद खान जो कि ई-रिक्शा व्यवसायी का लड़का है सिविक सेंटर में स्थित पानठेला के पास कुछ युवकों के साथ खड़ा था, तभी पुराने विवाद को लेकर मुसाहिद के साथ में खड़े युवकों के बीच कहा सुनी हो गई और मारपीट तक बात पहुंच गयी, मारपीट होते- होते बीच में किसी ने चाकू निकालकर मुसाहिद पर दनादन वार कर दिए जिसके बाद मुसाहिद लहुलुहान हो गया, वहीं मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया देखिए 👇👇👇👇👇👇👇
थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मोहम्मद बजीर उम्र 40 वर्ष निवासी लकड़गंज भोला बेंड के उपर थाना बेलबाग ने सूचना दी कि दिनाँक 27-11-23 को रात लगभग 8-30 बजे उसका बेटा मुसाहिद खान उम्र 20 वर्ष अपने दोस्ता सोहेल सि़द्धकी के साथ सिविक सेेंटर जाने का कहकर घर से गया था। रात लगभग 10-15 बजे उसने अपने बेटे मुसाहिद को फोन लगाया तो बेटे ने बताया कि मुझे सूजल सोनकर और सूजल के दोस्तों ने चाकू मार दिया है, वह तुरंत घर से भागकर सिविक सेंटर जाने लगा रास्ते में पता चला कि उसके बेटे केा विक्टोरिया अस्पताल लेकर गये हैं तो वह विक्टोरिया पहुॅचा देखा लड़के के पेट में चाकू के घाव एवं दोनों जांघ में तथा वायें गाल में चाकू के घाव थे, बेटे ने बताया कि सूजल सोनकर घमापुर वाला एवं चीनू सोनकर, कंजा सोनकर, एवं एक अन्य ने चाकू से हमलाकर चोटें पहुॅचा दी हैं।बेटे की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई है।
थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि आरोपी सूजल सोनकर उम्र 20 वर्ष, अमन तिवारी उर्फ कंचा उम्र 19 वर्ष, आदित्य झा उम्र 19 वर्ष को सरगर्मी से तलाश पतासाजी कर दबिश देते हुए हिरासत में लिया गया है।एक आरोपी सूजल सोनकर का भाई चीनू सोनकर फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है।