MP: शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, शुक्ल, बिसेन और लोधी ने ली मंत्री पद की शपथ
मध्य प्रदेश के विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के वोटों को साधेंगे शिवराज सरकार के नये तीन मंत्री, गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी। 👇
MP- भोपाल |मध्य प्रदेश में 26 अगस्त को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इसमें तीन नए चेहरे शामिल हुए. बीजेपी के नेता राजेंद्र शुक्ल, गौरीशंकर बिसेन ओर राहुल लोधी ने मंत्री पद की शपथ ली. इस मंत्रिमंडल विस्तार से बीजेपी ने विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड को साधने की कवायद की है. बीजेपी ने जातिगत समीकरण और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने के प्रयास किए हैं।
विधानसभा चुनाव की दूसरी सूची भी तैयार
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी सूची भी तैयार हो गयी है. इस सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम हैं. ये सूची केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी के लिए दिल्ली भेज दी गयी है. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव दूसरी सूची लेकर दिल्ली गए हैं. वहां से मंजूरी मिलते ही जल्द ही दूसरी सूची भी जारी कर दी जाएगी. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी दमखम से तैयार है।
.