गाँव में जा घूस तेंदुआ किसी ने तेंदुए की पीठ पर बैठकर की सवारी तो किसी ने उसके साथ ली सेल्फी: देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गाँव में जा घूस तेंदुआ किसी ने तेंदुए की पीठ पर बैठकर की सवारी तो किसी ने उसके साथ ली सेल्फी: देखिए


गाँव में जा घूस तेंदुआ किसी ने तेंदुए की पीठ पर बैठकर की सवारी, तो किसी ने उसके साथ ली सेल्फी
: देखिए 




MP-देवास
| मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक तेंदुआ गांव में घुस गया, तेंदुआ बीमारी की हालत में था,वह गांव के एक खेत में जा बैठा। ग्रामीणों ने जब तेंदुए को देखा तो उसे भगाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जगह से नहीं उठा। तब ग्रामीण तेंदुए के पास गए और उसे परेशान करने लगे। लोगों ने अपनी हदें पार कर दी। लोग उसके साथ सेल्फी लेते तो कभी उसकी पीठ पर बैठ कर उसकी सवारी करते। आस-पास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।




जानकारी के अनुसार देवास की टोंकखुर्द तहसील के ग्राम इकलेरा के जंगल से मंगलवार दोपहर को एक तेंदुआ गांव के खेतों के पास आकर बैठ गया था। शाम को ग्रामीणों ने उसे देखा तो ग्रामीण घबरा गए। लेकिन काफी देर तक उसने कोई हरकत नहीं की तो कुछ ग्रामीणों उसके पास गए लेकिन तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया यह देख ग्रामीणों ने अपनी हदें पार करते हुए तेंदुए को परेशान करना शुरु कर दिया। 



कुछ लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि ग्रामीण तेंदुए के साथ पालतू जानवर जैसा व्यवहार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तेंदुआ बीमार था, इसलिए वह शांत था। वायरल हो रहे विडीयो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ बहुत धीरे-धीरे चल रहा है और ग्रामीण बार बार उसे छेड़ रहे हैं।


दो साल की उम्र है तेंदुए की।


तेंदुए की उम्र दो साल की है। डाक्टरों ने बताया कि तेंदुए की पाचन शक्ति खराब हो गई थी। इसलिए वह सुस्त था और ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। इस कारण उसने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया। उपचार के बाद रात को उसने भरपेट भोजन किया।