आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने ली समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं सैक्टर अधिकारियों की बैठक,कहा क्षेत्र के असामाजिक तत्वों, गुण्डे बदमाशों को चिन्हित कर उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये करें प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
MP - जबलपुर |मध्यप्रदेश में चुनाव होने वाले है,चुनाव को लेकर प्रशासनिक अमला अपनी तैयारियों में जुट गया है, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जोर सुरक्षा व्यवस्था पर है,जिस पर पुलिस कन्ट्रोलरूम में पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सैक्टर अधिकारियों की बैठक ली गयी। बैठक मे आगामी चुनाव को ध्यान मे रखते हुये आवश्यक तैयारी व दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से सामंजस्य स्थापित कर अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले सभी संवेदनशील बूथों वल्नरेबलिटी को चिन्हित कर लें एंव उनकी संवेदन शीलता के कारणों के विषय मे विस्तृत जानकारी एकत्रित कर ली जाये तथा लगातार भ्रमण करते हुये अधिक से अधिक लोगो से संवाद स्थापित किया जाये, व एैसे सभी व्यक्ति व कारण जो चुनाव पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है उनकी जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाये।
चुनाव के दौरान व्हीआईपी/व्व्हीव्हीआईपी का लगातार आगमन एवं आम सभायें होंगी जिसे ध्यान में रखते हुये समस्त जानकारी जैसे कि पूर्व मे यदि कहीं हैलीपैंड बने हों, आम सभा के स्थल, इत्यादि चिन्हित कर लिये जायें।
चुनाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों पर नियंत्रण रखने के लिये 107/116, 110 जाफो, के तहत की गयी कार्यवाही को अंतिम बाउंड ओवर तक पहुंचाया जाये, ताकि उनके द्वारा शर्ताे का उल्लंघन करने पर धारा 122 जाफौ के तहत कार्यवाही की जा सके।
चुनाव आयोग एवं पुलिस मुख्यालय से जो चुनाव सम्बंधी निर्देश प्राप्त हुये है एंव आने वाले समय में होंगे उनका अच्छी तरह से अध्ययन करते हुये दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
उपरोक्त निर्देशो का मूल उद्देश्य समस्त विधानसभा चुनावी प्रक्रिया को बिना किसी प्रभाव के निश्पक्ष, साफ-सुथरे वातावरण में सम्पन्न कराना है।
चुनाव की तैयारियों को ध्यान मे रखते हुये ऐसे सभी व्यक्ति जो चुनाव पर विपरीत प्रभाव डाल सकते है व अपराधिक प्रवृत्ति के है उनके लंबित स्थाई गिरफ्तारी वांरट की तामीली हेतु विशेष प्रयास किये जाये, व अधिक से अधिक संख्या मे स्थाई/गिरिफ्तारी वारंट तामील किये जाये। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुये आवश्यकतानुसार जिला बदर, एनएसए, की कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।