चैन की नींद ले रहे फरार वारंटियों की पुलिस ने कर दी नींद खराब आधी रात को कॉम्बिग गस्त के दौरान धर दबोचा मोहल्ले में मची खलबली। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

चैन की नींद ले रहे फरार वारंटियों की पुलिस ने कर दी नींद खराब आधी रात को कॉम्बिग गस्त के दौरान धर दबोचा मोहल्ले में मची खलबली।

अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी ने कराई कॉम्बिंग गस्त,24 घंटे के भीतर नाईट कॉम्बिंग गस्त में इनामी उद्घोषित तथा मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, वर्षों से फरार पकड़े गये 596 वारंटी।


अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 28 आरोपियों को 37 लीटर कच्ची एवं 1211 पाव देशी-विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया रंगे हाथ।







MP- जबलपुर |
लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार वारंटी चैन की नींद ले रहे थे,तभी दरवाजे पर  खड़खडाहट हुई तो मोहल्ले  में खलबली मच गई, और दरवाजा खोलते ही पुलिस ने आरोपीयों को धर दबोचा, पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण)  संजय कुमार अग्रवाल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध)  समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों- एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के साथ कॉम्बिग गस्त की गयी।


कॉम्बिग गस्त में वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 3 से 4 टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक- सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान मारपीट, चोरी, अवैध हथियार, अवैध शराब, आदि प्रकरणों में फरार चल रहे 141 गैर म्यादी एवं 196 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 252 जमानती वारंट तामील किए गए।  



वहीं अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुय 28 आरोपियों को 37 लीटर कच्ची एवं 1211 पाव देशी-विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया है। 




इसके साथ ही थाना अधारताल के अपराध क्रमांक 1155/2022 धारा 324, 327, 394, 34 भादवि मे फरार  5 हजार रूपये के ईनामी आरोपी अमित चौधरी पिता सूरज चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर अधारताल  को थाना प्रभारी अधारताल  शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, सउनि वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश केवट, मधु पटेल द्वारा पकड़ा गया है।



 उल्लेखनीय  है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी  द्वारा की गयी कार्यवाही की हर घंटे स्वयं मॉनीटरिंग की जा रही थी। कॉम्बिंग गस्त में वारंटियों के मामले में तथा ईनामी उद्घोषित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात में 97 टीमें लगी थी। 13 राजपत्रित अधिकारी, 36 थाना प्रभारी सहित लगभग 600 का बल लगा था।