जबलपुर नर्मदा नदी में चल रहा रेस्क्यू हुआ खत्म, टापू पर फंसे 4 युयुवकों को सेना और एनडीआरएफ की टीम के सहारे निकाला गया देखें वीडियो
MP - जबलपुर |जबलपुर के मार्बल रॉक के लिए प्रसिद्ध नर्मदा नदी के जलप्रपात भेड़ाघाट धुआंधार और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने से कई छोटे टापू पानी में डूब गए हैं. तभी नजदीक में लम्हेटा घाट क्षेत्र में भी चार युवकों के फंसे होने की सूचना पुलिस को मिली. यह चार युवक शाम से फंसे थे।उन्हें बचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम जुटी रही चारों युवक मछली मरते हुए लम्हेटा घाट से गोपालपुर की ओर चले गए. तभी अचानक नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया और ये युवक अपनी जगह से घाट के उस पार नहीं जा सके. इन युवकों ने आवाज लगाई तो दूसरी तरफ के लोगों ने प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हुए. बाद में पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई थी,
लगातार हो रही बारिश और अंधेरा घिरने की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने ड्रोन से युवकों तक लाइफ जैकेट पहुंचाई,जानकारी के मुताबिक गोपालपुर-लम्हेटा क्षेत्र में फंसे युवकों को निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ रही थी, अंधेरा हो जाने से भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किल आ रही थी. नदी का बहाव इतना तेज था कि रेस्क्यू के लिए गई एक नाव भी पलटते-पलटते बची थी. आज सुबह होते ही टापू पर फंसे 4 युवकों को सेना और एनडीआरएफ की टीम के सहारे निकाला गया