Indian Railways Updates: रेल्वे ने आज 123 ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Indian Railways Updates: रेल्वे ने आज 123 ट्रेनों को किया रद्द, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर


रद्द की गयी ट्रेनों में
सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।



51 घंटे बाद रविवार की रात डाउन ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी. मंगलवार या बुधवार तक यात्री रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना है।




Indian Railways : यदि आप आज यात्रा करने वाले हैं वो भी ट्रेन से तो इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां...रेलवे ने ओडिशा में हुए हादसे की वजह से 123 ट्रेन रद्द कर दिया हैं,जबकि 56 के रूट में बदलाव किया है. यही नहीं 10 ऐसी ट्रेन हैं जिनको गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है और 14 के समय में रेलवे की ओर से बदलाव किया गया है।


जिन ट्रेनों में ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे का असर पड़ा है, उनमें 03 जून से शुरू होकर 07 जून तक चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रद्द की गयी ट्रेनों में सियालदह-पुरी दुरंतो, हावड़ा-चेन्नई मेल, कन्याकुमारी-हावड़ा एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, तिरुपति साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, एसएमवीटी-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संतरागांची एसी सुपरफास्ट, पुरुलिया-विलुपुरम शामिल हैं।


इन ट्रेनों के रूट में बदलाव


जिन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है, उनमें तांबरम-न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस, नयी दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और दीघा से विशाखापत्तनम जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. जिन ट्रेनों को गंतव्य से पहले रोका गया है उनमें फलकनुमा एक्सप्रेस, बाघाजतिन एक्सप्रेस, बालासोर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस और जलेश्वर-पुरी मेमू शामिल हैं. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बुधवार तक सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने की संभावना है।


चलायी जा रहीं विशेष ट्रेनें


इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए अप और डाउन लाइन को दुरुस्त कर दिया गया है. 51 घंटे बाद रविवार की रात डाउन ट्रैक से मालगाड़ी गुजरी. मंगलवार या बुधवार तक यात्री रेल सेवाएं शुरू होने की संभावना है. कहा कि हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, रांची, कोलकाता से विशेष ट्रेन चलायी जा रही हैं।