कालोनी वासियो ने नगर निगम आयुक्त,महापौर,और कॉलोनाइजर अनिमेष पॉल और संटू पॉल के पास जाकर शिकायत की ,तो कॉलोनाइजर द्वारा स्पस्ट रूप से यह कहा गया कि हमने नगर निगम को कॉलोनी सौंप दी है अतः वो इसमें किसी प्रकार से जवाबदेह नही है।
MP-जबलपुर |अधारताल थाना क्षेत्र स्थित न्यू साहिब परिशर कॉलोनी में लगभग 55 परिवार निवास करते है, और अभी वर्तमान में एक अति गंभीर स्वास्थ्य समस्या से झूझ रहे हैं,कॉलोनाइजर रूपाली प्रमोटर कंपनी ने इस कॉलोनी का निर्माण किया और सभी मकान मालिकों को झूठे प्रलोभन दीये जैसे यहाँ पर TNCP approve है नाली की उत्तम व्यवस्था है, सीवर लाइन डाली गई है पार्क की व्यवस्था है इत्यादि,पर न तो पार्क devlop हुआ बल्कि एक विकट समस्या इन दिनों बनी हुई है कि सीवर लाइन का पानी पीछे पार्क में लगभग 5 फ़ीट भर गया है।
जिस पर सभी कालोनी वासियो ने नगर निगम आयुक्त,महापौर,और कॉलोनाइजर अनिमेष पॉल और संटू पॉल के पास जाकर शिकायत की ,तो कॉलोनाइजर द्वारा स्पस्ट रूप से यह कहा गया कि हमने नगर निगम को कॉलोनी सौंप दी है अतः वो इसमें किसी प्रकार से जवाबदेह नही है जो करना है नगर निगम करेगी वो कुछ नही करेंगे,जहाँ से पानी पहले निकलता था उस भूमि मालिक से बात की तो उनका कहना है कि मैं जगह देने तैयार हूं पर यहाँ पर पक्की नाली बनाई जाए पर बिल्डर द्वारा किसी प्रकार का कोई सहयोग नही है,सीवर के पानी की बजह से कॉलोनी के परिवारों की बोरिंग के पानी मे भी गंदा पानी आ रहा है और मच्छर और अन्य कीट भी प्रचुर मात्रा में हो गए है जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ हो रही है, कालोनी वासियों का प्रशाशन से निवेदन है कि इससे पहले की कुछ बड़ी दुर्घटना घट जाए इस ओर ध्यान देने की कृपा करें,और बिल्डर का TNCP सर्टिफिकेट चेक करें।
निवेदक
समस्त कॉलोनीवासी
न्यू साहिब परिशर
न्यू राम नगर अधारताल जबलपुर