छिंदवाड़ा रजिस्ट्री ऑफिस का क्लर्क 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जबलपुर लोकायुक्त ने की कार्रवाई
MP-छिंदवाड़ा |छिंदवाड़ा में जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के क्लर्क को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आवेदक - इंद्र कुमार साहू पिता श्री जगन्नाथ साहू उम्र 35 वर्ष सोनपुर मल्टी जिला छिंदवाड़ा की शिकायत पर की गई है।
बता दें कि आवेदन सर्विस प्रोवाइडर इंद्र कुमार साहू ने नवीनीकरण के लिए लाइसेंस दिया था। बाबू देवी प्रसाद ज्ञासवंशी ने लाइसेंस नवीनीकरण करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की थी। आवेदक ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने आज पहली किस्त दस हजार रुपये देते बाबू को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाबू पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
ट्रैप दल सदस्य - निरीक्षक स्वप्निल दास निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।