Video : होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

Video : होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च

होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में किया गया फ्लैग मार्च



MP -जबलपुर |होली पर्व एवं शब-ए-बारात पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जबलपुर SP सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में संवेदनशील क्षेत्रों में आज  फ्लैग मार्च निकाला गया, होली पर्व एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये त्योहार को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज दिनांक 6-03-23 को शाम 7 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर से निकाला गया।


फ्लेैग मार्च में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे,  नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री शशांक  (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज परमार तथा समस्त थाना प्रभारी शहर थाने के 1-1-4 के बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे।



शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से प्रारम्भ होकर  घंटाघर,  बडी ओमती चौक, करंमचंद चौक, मालवीय चौक, सुपर मार्केट, गंजीपुरा, लार्डगंज थाने के सामने से होते हुये बडा फुहारा, कमानिया, कोतवाली थाने के सामने से राजा रसगुल्ला, मिलौनीगंज, घोडानक्कास, अनवरगंज, बड़ी खेरमाई, भानतलैया, प्रेमसागर, शीतलामाई, कांचघर चौक, नारायण चौक, झामनदास चौक, चुंगी चौकी, सतपुला, व्हीकल मोड, शोभापुर, मडई, बिलपुुरा, सुभाष नगर, झंडाचौक, बडा पत्थर, गांधी चौक, मानेगांव तालाब, मुखर्जी चौक, सेंट ग्रेबियल स्कूल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, व्हीकल मोड, शोभापुर फाटक, मिल्क स्कीम, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर तिराहा, बांए मुडकर मोतीनाला, मछली मार्केट, मिलौनीगंज, छोटा फुहारा, दमोहनाका, बल्देवबाग, आगा चौक, रानीताल, यादव कालोनी, कछपुरा, गौतम जी की मढिया, गुलौआ चौक, बीटी तिराहा, गंगा सागर तालाब, शारदा चौक, एल.आई.सी. के सामने से, गुप्तेश्वर, बंदरिया तिराहा, गोरखपुर थाने के सामने से, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा, बिरमानी पैट्रोल पंप, गणेश चौक, पेंटीनाका, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज, पुल न0 2, वायएमसीए, हाईकोर्ट चौक, तहसील चौक, घमापुर चौक बाये मुडकर लकड़गंज, दर्शन तिराहा से बाये मुडकर मुडकर छोटी ओमती चौक, भरतीपुर, होते हुये बडी अेामती, घंटाघर  तक फ्लैग मार्च करते हुये कन्ट्रोलरूम में फ्लैग मार्च का समापन होगा।



इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल  के नेतृत्व में पाटन संभाग में एस.डी.ओ.पी. पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के द्वारा अनुभाग के थाना पाटन, कटंगी, शहपुरा, बेलखेडा के तथा सिहोरा संभाग में एस.डी.ओ.पी. सिहोरा श्रीमति भावना मरावी द्वारा अनुभाग के थाना सिहोरा, मझोली, मझगवॉ, खितौला, गोसलपुर के थाना प्रभारियों को हमराह लेकर फ्लैग मार्च किया गया।



पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियो को होली पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये कहा कि निकाले गये फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा होली पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी  कार्यवाही विधि अनुरूप की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।


फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के लगभग 250 अधिकारी/कर्मचारी 45 शासकीय वाहनों में  उपस्थित थे ।