VIDEO: दिग्विजय की कार ने युवक को मारी टक्कर : उछल कर दूर जा गिरा बाइक सवार : पुलिस ने पूर्व CM की गाड़ी को किया जब्त - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

  
demo-image

VIDEO: दिग्विजय की कार ने युवक को मारी टक्कर : उछल कर दूर जा गिरा बाइक सवार : पुलिस ने पूर्व CM की गाड़ी को किया जब्त


09_03_2023-d_youth_ghayal_0002

दिग्विजय सिंह 
की कार ने युवक को मारी टक्कर : उछल कर दूर जा गिरा बाइक सवार : पुलिस ने पूर्व CM की गाड़ी को किया जब्त देंखें

👇 viral video 






राजगढ़| कांग्रेस नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह की कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जीरापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया,दिग्विजय सिंह कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के कोडक्या गांव में उनके घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे कार से राजगढ़ के लिए निकले, दोपहर करीब 3 बजे जीरापुर के पास एक बाइक सवार काफिले के सामने आ गया और हादसा हो गया। घायल युवक का नाम रामबाबू बागरी (20) निवासी परोलिया है।


घटना के साथ ही दिग्विजय सिंह भी जीरापुर अस्पताल जा पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर उपचार व जांचों के लिए भोपाल रेफर किया गया है।वहीं दुर्घटना के बाद दिग्विजय की कार को जीरापुर पुलिस ने जब्त कर ल‍िया है। वे दूसरी कार से भोपाल के लिए रवाना हुए


दिग्विजय सिंह बोले- मेरी गाड़ी जब्त करो, ड्राइवर पर केस बनाओ


इस घटना को लेकर जब मिडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने कहा- ईश्वर की कृपा से युवक को ज्यादा चोट नहीं लगी है। उसे भोपाल भेज दिया गया है। उसका इलाज मैं करवाऊंगा।दिग्विजय ने कहा कि हम धीरे-धीरे जा रहे थे तभी युवक अचानक सामने आ गया। हालांकि घायल युवक का आरोप है कि कार ड्राइवर लापरवाही से और तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *