संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लगाई गई चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लेते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों एंव कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये सभी को अच्छी ड्यिूटी के लिये बधाई दी।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने होली पर्व खुशहाल माहैाल में सम्पन्न हो के उद्देश्य से लगायी गयी चाक चौबंद व्यवस्था का भ्रमण कर जायजा लेते हुये अधिकारी एवं कर्मचारियों की, की हौसला अफजाई
MP - जबलपुर |जबलपुर में न घटे कोई घटना या दुर्घटना सुरक्षा की कैसी है व्यव्स्था यह जानने जबलपुर SP आज खुद जायजा लेने चौक चौराहों पर पहुँचे और ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की, देखा गया है कि अधिकांशतः शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाये होती है, जिसे घ्यान में रखते हुये शहर एवं देहात थाना क्षेत्र के प्रमुख तिराहे/ चौराहे पर जगह जगह फिक्स पीकेट्स (बैरिकेट्स एवं स्टापर के साथ) लगाये गये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने दिनॉक 7-3-23 की रात्रि 9 बजे से रात्रि 1 बजे तक तथा आज दिनांक 8-3-23 को प्रातः 10 बजे से लॉर्डगंज, कोतवाली, गढा, गोरखपुर, कैंट, रांझी, घमापुर, बेलबाग, हनुमानताल, गोहलपुर, अधारताल, के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लगाई गई चाक चौबंद व्यवस्था का जायजा लेते हुये मौके पर उपस्थित अधिकारियों एव कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुये सभी को अच्छी ड्यिूटी के लिये बधाई दी। भ्रमण के दौरान आपने व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को ड्यिूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।