VIDEO : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्री के छोटे भाई सालिग्राम गर्ग पर एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO : बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्री के छोटे भाई सालिग्राम गर्ग पर एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज


क्या बोले SP सचिन शर्मा ,बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र महाराज के भाई सालिगराम पर मामला दर्ज,हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में हुआ मामला दर्ज 👇 देखें
Video 


देश भर में चर्चित बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्री के छोटे भाई सालिग्राम गर्ग पर FIR दर्ज हो गई है।सालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कट्टा दिखाता हुआ कुछ लोगों से बदसूलकी करता नजर आया था. उसके मुंह में सिगरेट दबी थी और वह गाली-गलौज कर रहा था।

Viral video 







छतरपुर| देश भर में चर्चित बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्री के छोटे भाई सालिग्राम गर्ग पर FIR दर्ज हो गई है।सालिग्राम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है,मामला बीती 11 फरवरी की रात के उस वायरल वीडियो से जुड़ा है, जिसमें सालिग्राम एक शादी समारोह में लोगों को धमकाते और मारपीट करते दिखाई दिया था. जानकारी के मुताबिक, गढ़ा गांव में दलित समुदाय के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सालिग्राम ने जमकर गाली-गलौज की और वहां मौजूद लोगों को कट्टे की नोंक पर धमकायाा




जानकारी के अनुसार, 11 फरवरी को लवकुशनगर थाना क्षेत्र के अटकोंहा गांव से आकाश अहिरवार की बारात छतरपुर जिले में बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में रहने वाली सीता अहिरवार के घर आई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. कुछ बाराती खाना खा रहे थे तो कुछ DJ और लोक नृत्य राई की धुन पर थिरक रहे थे. इसी बीच हाथ में कट्टा थामे एक युवक चार-पांच साथियों को लेकर वहां पहुंचा और शादी में मौजूद लोगों से बदसलूकी शुरू कर दी. वीडियो में दिख रहा है कि वह कई बार लोगों पर कट्टा भी तान देता है और जातिसूचक गालियां देता है. प्रत्यक्षदर्शी बाराती हरप्रसाद अहिरवार ने बताया, 'हम लोग खाना खाने ही वाले थे, तभी वहां अपने कुछ साथियों संग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम आ गया. वह नशे में था. उसके मुंह में सिगरेट थी और वह बार इस बात को कह रहा था कि तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई, शादी में डीजे और राई बजाने की. उसने मारपीट शुरू कर दी