नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉक फोर्स के 51 और जिला पुलिस बल के 4 जवानों को उनके साहस के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 22 फरवरी को बालाघाट में सम्मानित किया देखें 👇 Video
बालाघाट |हॉक फोर्स और पुलिस बल के अदम्य साहस के चलते ना केवल बालाघाट पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोड़ी बल्कि नक्सलियों के सूचना तंत्र को तोड़कर एक नक्सली एनकाउंटर में बड़े इनामी नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही अत्याधुनिक ऐके-47 राइफल को बरामद करने में भी अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है। खासकर गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत 30 नवंबर 2022 को तीन राज्यों के 49 लाख के इनामी दो दुर्दांत नक्सलियों तथा ठीक 19 दिन बाद 18 दिसंबर 2022 को मलाजखंड थाना अंतर्गत हर्राटोला में फिर तीन राज्यों के 14 लाख एक इनामी नक्सली को मार गिराया था।
जिसमें जान की बाजी लगाकर नक्सलियों को मार गिराने वाले हॉक फोर्स के 51 और जिला पुलिस बल के 4 जवानों को उनके साहस के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 22 फरवरी को बालाघाट में सम्मानित किया।
इन जवानों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन
30 नवंबर को जामसेहरा में नक्सली एनकाउंटर में दो दुर्दांत नक्सलिया को मार गिराने में साहस का परिचय देने वाले हॉकफोर्स के एएसआई महेंद्र सिंह गौर, मंगरू उईके, प्रधान आरक्षक अतुल कुमार शुक्ला, मनोज कापसे, लोकेंद्र सिह जादौन, अनूप सिंह भदौरिया, रामसुरेश कोल, अनूप सिंह धुर्वे, अरूण मिश्रा, रामलखन प्रजापति, दिलीप उईके, आरक्षक शिवकुमार परते, दुर्गेश यादव, चंदनकुमार, अजीज अली, अनूपसिंह, रविन्द्र कुमार, विनोद बेलवंशी, ब्रजमोहन गुर्जर, तिरनसिंह नवरेती, मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, चौनसिंह वरकड़े, जिला बल बालाघाट आरक्षक अखिलेश चौधरी, दिलीपसिंह कनेश, जिला बल मंडला रोशन परते, हॉकफोर्स कार्यवाहक प्रआर अभिषेक राजौरिया और आरक्षक चंद्रेश जादौन को उनके मूल मद से ऊंची रैंक पर प्रमोशन मिला।