जबलपुर में HOTEL और Restaurant में तंदूर को लेकर चल रही खबरों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिया स्पष्टीकरण - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर में HOTEL और Restaurant में तंदूर को लेकर चल रही खबरों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिया स्पष्टीकरण

आजतक चैनल पर दिखाये गये यह वीडियो को आप ध्यान से देखें और खबर पर कमेंट करे।           👇 VIDEO 





तंदूर बंद करने नहीं दिया कोई नोटिस



बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के मद्देनजर तंदूर का उपयोग कम से कम करने दी गई थी सिर्फ सलाह।





खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा किसी भी होटल और रेस्टारेंट को तंदूर बंद करने कोई नोटिस जारी नहीं किया गया, और न ही तंदूर के इस्तेमाल को प्रतिबन्धित किया गया है।



जबलपुर
|जबलपुर में होटलों और रेस्टारेंटों में तंदूर को लेकर चल रही खबरों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने स्पष्टीकरण दिया है, उन्होंने कहा है कि खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा किसी भी होटल और रेस्टारेंट को तंदूर बंद करने कोई नोटिस जारी नहीं किया गया, और न ही तंदूर के इस्तेमाल को प्रतिबन्धित किया गया है।


         खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुये करीब 22 दिन पूर्व होटलों और रेस्टारेंट मालिकों को पत्र भेजकर तंदूर में कोयले व लकड़ी का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी गई थी, तथा उनसे इसकी जगह LPG एलपीजी का इस्तेमाल बढाने को कहा गया था, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि होटल एवं रेस्टारेंट मालिकों से इस पत्र पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, और लगभग सभी ने बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के मद्देनजर इस ओर जरूरी पहल करने का आश्वासन दिया है। 



         ज्ञात हो कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने संभागायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई प्रदूषण नियंत्रण मंडल की बैठक का हवाला देते हुये 18 जनवरी को एक पत्र भेजकर होटलों एवं रेस्टारेंट्स को तंदूर का उपयोग कम से कम करने तथा इसके स्थान पर एलपीजी का इस्तेमाल बढाने की सलाह दी थी, पत्र में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल एवं रेस्टारेंट मालिकों को इस दिशा में उठाये जा रहे कदमों के बारे में तीन दिन के भीतर विभाग को सूचित करने के निर्देश भी दिये थे ।