लॉर्डगंज पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 225 नग नशीले इंजैक्शन किए जप्त पढिए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

लॉर्डगंज पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 225 नग नशीले इंजैक्शन किए जप्त पढिए यह खबर

लॉर्डगंज पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 225 नग नशीले इंजैक्शन जप्त।





थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 2 आरोपियों को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है। 






जबलपुर |विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर लॉर्डगंज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपियों से 225 नग नशीले इंजैक्शन जप्त किये, मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को भूलन बस्ती में 2 लड़के नशीले इंजेक्शन बेचते हुए मिल गए, पुलिस को देखकर दोनों लड़कों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम आशीष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पटैल नगर कोतवाली जिला शहडोल एवं मोहित यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शिवम कालोनी सुहागपुर जिला शहडोल बताया।  संदेही आशीष यादव के कब्जे में रखे लाल रंग के बैग की तलाशी लेने पर 16 स्ट्रीप नशीले इंजेक्शन प्रत्येक स्ट्रीप में कुल 80 नग प्रोमैथोज्वाईन हाइड्रो क्लोराईड इंजेक्शन रखे मिले, एवं मोहित यादव के पास रखे काले रंग की पालीथीन में 70 नग फेरामाईन मेलियट एवं 75 नग ब्यूपेयरोनार्फिन इंजेक्शन रखे मिले।

यह भी पढ़े :  जबलपुर में HOTEL और Restaurant में तंदूर को लेकर चल रही खबरों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दिया स्पष्टीकरण


दोनों आरोपियों से कुल 225 नग नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजेक्शन कहां से एवं किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।