MP BREAKING NEWS: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

MP BREAKING NEWS: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी


शिवराज सरकार ने दी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को खुशखबरी, महंगाई भत्ते में की 4 %  बढ़ोतरी।




बता दें कि यह बढ़ा हुआ भत्ता जनवरी के वेतन से जुड़कर ही मिलेगा। इस घोषणा को लेकर वित्‍त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय कर्मचारियों मिलता है 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता


भोपाल |मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। सरकार मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर रही है। राज्य के नियमित कर्मचारियों का महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि यह बढ़ा हुआ भत्ता जनवरी के वेतन से जुड़कर ही मिलेगा। इस घोषणा को लेकर वित्‍त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, तो वहीं राज्य के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसके अलावा पेंशनरों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, जो केंद्र सरकार के पेंशनरों की तुलना में पांच प्रतिशत कम है।शिवराज सिंह ने की थी घोषणा


CM शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले शनिवार को मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज में एक खास कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने घोषणा की थी कि वे सभी शिक्षकों के प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए उनके महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यहां के शिक्षकों का अद्वितीय कार्य पूरे प्रदेश को प्रेरणा देगा। शिवराज सरकार ने अब इसकी घोषणा भी कर दी है।