पुलिस वाले के लड़के को मारी गोली आरोपी फरार क्षेत्र में मचा हड़कम्प, पुलिस लाइन में छाया मातम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

पुलिस वाले के लड़के को मारी गोली आरोपी फरार क्षेत्र में मचा हड़कम्प, पुलिस लाइन में छाया मातम


पुलिस वाले के लड़के को प्रद्युमन सोनकर ने सीने में गोली मार दी, यह हादसा हर्ष फायरिंग के दौरान घटित हुआ है। देखें   Video 



 




जबलपुर |पुलिस वाले के लड़के को भरतीपुर क्षेत्र में रहने वाले प्रद्युमन सोनकर युवक ने सीने में गोली मार दी, यह हादसा हर्ष फायरिंग के दौरान घटित हुआ है।थाना बेलबाग अंतर्गत ब्यौहारबाग में मंगलवार 24 जनवरी की रात लगभग 8 :30 बजे की बीच धांय - धांय कर दो गोलियां चलीं, यह घटना भरतीपुर क्षेत्र व ब्यौहारबाग के दौरान बताई जा रही है, आरोपी ने गोली रोहित पिल्ले की छाती में दागी है, गोलीकांड होते ही मौकै पर भगदड का माहौल निर्मित हो गया, घटना की सूचना मिलते ही जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा खुद मौकै पर पहुँचे,और हालात का जायजा लिया,जहां उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिये।


पुलिस लाइन में छाया मातम 


पुलिस लाइन निवासी रोहित पिल्ले की मौत की खबर लगते ही उनके निवास स्थान झेलम बिल्डिंग में देखते ही देखते पुलिस वालो का तांता लग गया,रोहित पिल्ले एक सुपर स्टार फुटबॉल खिलाड़ी था,और दोस्तों के बीच वह अन्ना के नाम से प्रसिद्ध था,रोहित ने फुटबाल खेलने के दौरान कई अवार्ड अपने नाम किए थे,इस तरह रोहित का अचानक चले जाना उसके परिवार के लिए बहुत भावुक भरा क्षण था,परिवार में उसके पिता का स्वास्थ भी बहुत लम्बे समय से खराब चल रहा है,घटना के बाद से उसकी मां सदमे मे है।




सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन निवासी रोहित पिल्ले पिता वासु पिल्ले अपने दोस्त पांडे चौक ब्यौहार बाग निवासी अनुष्ठान सोनकर के लगुन समारोह में शामिल होने पहुंचा था,लगुन कार्यक्रम होने के बाद रोहित अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था तभी अचानक बंदूक से प्रद्युमन सोनकर दो फायर किए जिसमें एक गोली रोहित के सीने में आकर लग गई और वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। रोहित के नीचे गिरते ही लगुन समारोह कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई, घायल अवस्था में राहुल को नागरथ चौक स्थित सिटी हास्पीटल में एडमिट कराया गया,जहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,