कुख्यात अपराधी,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की डेरी सहित अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर देखिए - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कुख्यात अपराधी,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की डेरी सहित अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर देखिए

कुख्यात अपराधी,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल  रज्जाक की डेरी सहित अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर।



अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की कीमत लगभग 2.30 करोड़ है। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की निगरानी मे ढहाई गई डेयरी को पहले भी हटाने की हुई थी कारवाई।





जबलपुर | कुख्यात अपराधी,हिस्ट्रीशीटर अब्दुल  रज्जाक की डेरी सहित अवैध कब्जे पर आज प्रशासन के द्वारा बुल्डोजर चला कर कार्रवाई की गई,माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए गोरैय्याघाट में करीब 10 हजार 500 वर्ग फुट शासकीय भूमि को हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया है। अब्दुल रज्जाक द्वारा इस भूमि पर टीन शेड डालकर डेयरी बना ली गई थी, माफिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस भूमि की कीमत करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपये है।



कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर यह कार्यवाही अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई, तहसीलदर रांझी श्याम नन्दन चंदेले के अनुसार ग्राम गुरैयाघाट के शासकीय खसरा नंबर 99/2 की लगभग 10 हजार 500 वर्गफुट पर माफिया अब्दुल रज्जाक द्वारा टीन शेड से डेरी बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने बताया अब्दुल रज्जाक के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की कीमत लगभग 2.30 करोड़ है।



कार्यवाही के दौरान एस डी एम रांझी ऋषभ जैन, अतिरिक्त तहसीलदार रांझी सुरेश सोनी, डी एस पी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार,  बरेला थाना प्रभारी जीतेन्द्र यादव, बरगी थाना प्रभारी रितेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी गौर टेकचंद शर्मा तथा पुलिस बल एवं नगर निगम् अतिक्रमण प्रभारी सागर बोरकर की उपस्थिती में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।