15 अगस्त को कौन कहां ध्वजारोहण करेगा मंत्रियों की लिस्ट हुई जारी देखिए। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

15 अगस्त को कौन कहां ध्वजारोहण करेगा मंत्रियों की लिस्ट हुई जारी देखिए।


भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान और इंदौर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे,प्रदेश के 21 जिलों में कलेक्टर झंडा वंदन करेंगे, झंडा वंदन के बाद परेड की सलामी ली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।





भोपाल |MP, मध्यप्रदेश में 15 अगस्त 2022 को आजादी का महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, ने सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए मंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी की है। कौन किस जिले में परेड की सलामी लेगा और ध्वजारोहण करेगा।




ध्वजारोहण के लिए मंत्रिमंडल की लिस्ट



भोपाल -सीएम शिवराज सिंह चौहान 

इंदौर - नरोत्तम मिश्रा 

जबलपुर - गोपाल भार्गव 

ग्वालियर - तुलसी राम सिलावट 

उज्जैन-जगदीश देवड़ा

मंडला-बिसाहूलाल सिंह

नरसिंहपुर-विजय शाह

देवास-यशोधरा राजे सिंधिया

सागर-भूपेंद्र सिंह

अनूपपुर-मीना सिंह मांडवे

छिंदवाड़ा-कमल पटेल 

दमोह-गोविंद सिंह राजपूत

सिंगरौली-बृजेंद्र प्रताप सिंह 

विदिशा-विश्वास सारंग 

सीहोर-प्रभु राम चौधरी

शिवपुरी-महेंद्र सिंह सिसोदिया

गुना-प्रद्युम्न सिंह तोमर

छतरपुर-ओमप्रकाश सकलेचा

खंडवा-उषा ठाकुर

रायसेन-अरविंद सिंह भदोरिया

राजगढ़-मोहन यादव

बड़वानी-हरदीप सिंह डंग

मंदसौर-राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

मुरैना-भारत सिंह कुशवाह

झाबुआ-इंदर सिंह परमार

शहडोल-रामखेलावन पटेल

पन्ना-रामकिशोर कावरे

शाजापुर-बृजेंद्र सिंह यादव

दतिया-सुरेश धाकड़ 

रतलाम-ओपी एस भदौरिया