कबाड़ी के कबाड़खाने में घुसी पुलिस, चोरी के वाहन काटने की फिराक में था कबाड़ी पुलिस ने दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कबाड़ी के कबाड़खाने में घुसी पुलिस, चोरी के वाहन काटने की फिराक में था कबाड़ी पुलिस ने दबोचा

गुरंदी स्थित नौशाद कबाड़ी के कबाड़खाने में दबिश, चोरी के वाहन काटने की फिराक में था नौशाद कबाड़ी।



जबलपुर
|मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर बेलबाग पुलिस अलर्ट हो गई और जैसै ही कवाडी ने अपना काम चालू किया बेलबाग पुलिस उस पर टूट पड़ी और मौके से  बिना नंबर की पुरानी मॉडल की सिल्वर रंग की एक्टिवा होण्डा और ग्रे कलर के पुराने मॉेडल की स्कूटर को अपने कब्जे में ले लिया,इस संबंध में थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट ने बताया कि आज दिनांक 31/07/2022 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की गुंरदी बाजार में नौशाद अली अपने कबाड़ खाने में कुछ वाहन छिपाकर काट रहा है, सम्भवतः वाहन चोरी के है।


सूचना पर  मुखबिर के बताये स्थान नौशाद अली जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है के कबाड खाने मे दबिश दी जहॉ  नौशाद अली बिना नंबर  की पुरानी मॉडल की सिल्वर रंग की एक्टिवा होण्डा  एवं  ग्रे कलर के पुराने मॉेडल की स्कूटर को काटने की फिराक मे था। नौशाद अली पिता सज्जाद अली उम्र 46  वर्ष निवासी आठनल छोटी ओमती थाना बेलबाग से उक्त  वाहनों के संबंध मे पूछतांछ कर दस्तावेज मांगे गये जो नहीं होना बताया, तथा उक्त वाहन के वैध मालिक का कोई नाम पता भी नही बताया। एक्टिवा वाहन एवं स्कूटर चोरी का होने के संदेह पर  जप्त करते हुये नौशाद अली के विरूद्ध  धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी नौशाद अली पिता सज्जाद अली उम्र 46 वर्ष निवासी आठनल छोटी ओमती थाना बेलबाग को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।



उल्लेखनीय है कि दिनॉक 21-7-22 को नौशाद कबाड़ी के कबाड़खाने में क्राईम ब्रांच एवं बेलबाग पुलिस द्वारा दबिश देते हुये कटे हुये 5 इंजन एवं 15 चेचिस के साथ रंगे हाथ नौशाद अली को पकड़ा गया था, थाना बेलबाग में नियमानुसार जप्ती की  कार्यवाही की गई थी।


 उल्लेखनीय भूमिका - चुराये हुये वाहन सहित आरोपी को रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, मनोज मिश्रा, शिवशंकर यादव, प्रेम शंकर, प्रभात सिंह परिहार, आरक्षक सुतेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही।