ब्रेक फेल होने से एक अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में जा घुसी।
बिजनौर/उत्तर प्रदेश : बिजनौर में ब्रेक फेल होने से एक अनियंत्रित रोडवेज बस पेट्रोल पंप में जा घुसी जिससे पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई इस दौरान अनियंत्रित रोडवेज बस ने पिकअप गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको बाद में उपचार के लिए भिजवाया गया हादसे के बाद रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया।
दरअसल बिजनौर दिल्ली हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब दिल्ली की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ब्रेक फेल होने के कारण पेट्रोल पंप में जा घुसी इस दौरान बस ने पेट्रोल पंप पर मौजूद एक पिकअप गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे पिकअप गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई हालांकि पेट्रोल पंप मशीन टूटकर एक तरफ जा गिरी जिससे पेट्रोल पंप स्वामी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया बाद में बस चालक मौके से फरार हो गया बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस ने राहट बचाव कार्य शुरू किया हालांकि गनीमत रही कि पेट्रोल पंप पर हादसे के दौरान आग नहीं लगी वरना बड़ा हादसा हो सकता था फिलहाल पिकअप चालक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया।
गाड़ी की खिड़की से कूदकर पिकअप ड्राइवर ने बचाई जान
वहीं, इसके बाद रोडवेज बस ने पंप से लौट रही पिकअप को टक्कर मारी. इस दौरान टक्कर इतनी तेज थी कि दो मशीनें उखड़कर इनोवा कार पर जा गिरी. ऐसे में बस जब रुकी तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. हालांकि,किसी तरह आस-पास खड़े लोगों ने भागकर मौके से जान बचाई. इस हादसे में पेट्रोल पंप मशीन पूरी तरह टूट गई है. बता दें कि, ये हादसा बस के ब्रेक फेल होने के चलते हुआ है. जहां पर बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया.ऐसे में पिकअप ड्राइवर डर के चलते कूद कर भाग गया. वहीं दो युवक घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।