कारतूस बेचने की फिराक में खड़ा आरोपी गिरफ्तार, 18 कारतूस जप्त।
थाना गढा की टीम द्वारा 1 आरोपी को अवैध रूप से रखे 18 कारतूस सहित पकडा गया है।
जबलपुर | जबलपुर थाना गढ़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिस्टल के 18 कारतूस रखे हुयेे आरोपी को धर दबोचा है, इस संबंध में थाना प्रभारी गढ़ा राकेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 30-7-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मधुवन बार के पास संजीवनीनगर रोड में एक व्यक्ति पिस्टल के कारतूस रखे हुयेे बेचने के लिये खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , मधुवन बार के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनुराग बुधौलिया उम्र 42 वर्ष निवासी अरिहंत बुक डिपो के पास देवताल गढा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर फुल पेंट की दाहिने जेब में पिस्टल के 18 कारतूस 7.65 एम.एम. के रखे मिला, आरोपी के कब्जे से 18 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त कारतूस कहां से एवं किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को अवैध कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी, आरक्षक शैलेन्द्र पटवा, आशीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।