दसवीं पास आईटीआई के लिए रेलवे में 5636 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2022 पढिए यह खबर - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

दसवीं पास आईटीआई के लिए रेलवे में 5636 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2022 पढिए यह खबर



Railway Recruitment 2022
: नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) वर्कशॉप और यूनिट्स में 5636 अप्रैंटिस रिक्त पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 30 जून 2022 घोषित की गई है।


Railway Job 2022:  इन पदों पर भर्ती



आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में अप्रेंटिस के 5636 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, वेल्डर, मशीनिस्ट, फिटर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, लाइनमैन, कारपेंटर, पेंटर, प्लंबर और मेसन सहित अन्य कई पद शामिल हैं।



शैक्षणिक योग्यता- कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 परीक्षा में 50% अंकों के साथ आईटीआई। 


आयु सीमा- 15 से 24 वर्ष, गणना दिनांक 1 मई 2022 के आधार पर होगी। 


चयन का आधार- मेरिट लिस्ट जो कक्षा 10 अथवा कक्षा 12 और आईटीआई की मार्कशीट को समायोजित करके बनाई जाएगी।


आवेदन शुल्क- ₹100 मात्र। 


ऑफिशियल वेबसाइट का पता-

http://nfr.indianrailways.gov.in 



 

रेलवे में अपरेंटिस नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें


सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें। 


अपना रजिस्ट्रेशन करें। 


आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं भरे। 


सबमिट करने के बाद अपना आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले।