शोभापुर पहाड़ी पर बिना अनुमति पत्थर की तुड़ाई करते पाये जाने पर पोकलेन मशीन और डम्फर को किया जप्त।
जबलपुर |लंबे समय से विवाद की जड बनी शोभापुर पहाडी पर आज फिर से प्रशासन का एक्शन हुआ। और शहर की एक और विरासत को खत्म होने के पहले कलेक्टर इलैयाराजा ने सख्त निणर्य लिया। इसके पहले इस पहाडी पर तुडाई का मामला एनजीटी तक पहुच गया और एसडीएम और तहसीलदार ने पहाडी को तोडने को गैरकानूनी बताया,लेकिन प्रशासन के सख्त आदेश के बाद भी उक्त पहाडी को जेसीबी के पंजे से छलनी का क्रम वदतसूर जारी रहा। आज फिर से रांझी तहसील के अंतर्गत ग्राम भड़पुरा स्थित शोभापुर पहाड़ी पर बिना अनुमति पत्थर तुड़ाई करते पाये जाने पर एक पोकलेन मशीन और एक डम्फर को जप्त किया गया है।
तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के नेतृत्व में यह कार्यवाही दोपहर में की गई। तहसीलदार रांझी के अनुसार अवैध उत्खनन की प्राप्त शिकायत पर शोभापुर पहाड़ी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान पहाड़ी पर निर्माणाधीन शोभापुर ग्रीन प्रोजेक्ट में निजी भूमि स्वामी एवं कॉलोनाइजर अभिलाष तिवारी को बिना अनुमति के पत्थर तुड़ाई कराते पाया गया । पत्थर तुड़ाई में एक पोकलेन मशीन टाटा हिटाची-200 एवं एक डम्फर क्रमांक एमपी 49 जी 9998 का इस्तेमाल किया जा रहा था । मौके पर पोकलेन मशीन एवं डम्फर को जप्त कर लिया गया है । तहसीलदार रांझी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कॉलोनाइजर द्वारा पत्थर तुड़ाई की अनुमति सबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जा सके।