कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या कर सनसनी फैला देने वाले मुख्य आरोपी रोहित सोनकर के कब्जे पर चला बुलडोजर देखें वीडियो - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या कर सनसनी फैला देने वाले मुख्य आरोपी रोहित सोनकर के कब्जे पर चला बुलडोजर देखें वीडियो

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही, 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित मकान को जमींदोज करते हुये लगभग 15 हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि कीमती 4 करोड़ की कराई गयी कब्जा मुक्त।





निगरानी बदमाश रोहित सोनकर जो कि थाना बीजाडाण्डी अन्तर्गत हुयी बबलू पण्डा की हत्या का मुख्य आरोपी है, एंव रोहित सोनकर के 2 भाई पवन सोनकर एवं नीरज सोनकर के द्वारा जो कि अपराधी प्रवृति के हैं थाना बरेला अन्तर्गत निवास रोड पर स्थित ग्राम पुरवा पटपरा में शासकीय भूमि 900 वर्ग फुट पर 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित मकान तथा लगभग 14 हजार वर्गफुट में निर्मित वाउण्ड्रीवाल, तार की फैंसिंग एवं गेट को जमींदोज करते हुये 4 करोड़ की शासकीय भूमि केा कराया गया कब्जा मुक्त।


जबलपुर |कुख्यात बदमाश बबलू पंडा की हत्या कर सनसनी फैला देने वाले मुख्य आरोपी रोहित सोनकर के अवैध कब्जे पर आज प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को नेस्तनाबूत कर दिया,कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में निगरानी बदमाश रोहित सोनकर जिसके विरूद्ध थाना बरेला में एनडीपीएस एक्ट, अवैध वसूली मारपीट, बलवा, दहेज प्रताड़ना के प्रकरण दर्ज हैैं एंव रोहित सोनकर के 2 भाई पवन सोनकर एवं नीरज सोनकर के द्वारा जो कि अपराधी प्रवृति के हैं थाना बरेला अन्तर्गत निवास रोड पर स्थित ग्राम पुरवा पटपरा में मां श्रीमती सबिता बाई के नाम पर वर्ष 2006 में जारी 900 वर्ग फुट भूमि  पट्टा के स्थान पर तीनों भाईयों के द्वारा शासकीय भूमि 1800 वर्ग फुट में मकान का निर्माण तथा लगभग 14 हजार वर्गफुट में वाउण्ड्रीवाल निर्मित तथा तार की फैंसिंग कर गेट लगाकर कब्जा कर रखा था। शासकीय भूमि पर 50 लाख रूपये की लागत से अवैध निर्मित मकान के 900 वर्गफुट हिस्से को एवं 14 हजार वर्ग फुट में वाउण्ड्रीवाल तथा तार की फैंसिंग केा जमींदोज करते हुये लगभग 15 हजार वर्ग फुट भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ रूपये है को कब्जा मुक्त कराया गया है।




उल्लेखनीय है कि रोहित सोनकर जिला मण्डला थाना बीजाडाण्डी अन्तर्गत गोराबजार निवासी बबलू पण्डा हत्या का मुख्य आरोपी है। जो कि वर्तमान में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है।



विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान  एस.डी.एम. श्री पी.के. सेनगुप्ता, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अपूर्वा किलेदार, नायब तहसीलदार श्रीमती रूपेश्वरी कुंजाम, थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र यादव , थाना प्रभारी ग्वारीघाट श्रीमती भूमेश्वरी चौहान, थाना प्रभारी संजीवनीनगर सुश्री शोभना मिश्रा, चौकी प्रभारी गौर श्री टेकचंद शर्मा, आर.आई. श्री अंकित शुक्ला एवं थाना केण्ट, थाना गोराबजार का बल मौजूद था।