सरेआम हाथ मे रिवाल्वर लहराते हुये आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सरेआम हाथ मे रिवाल्वर लहराते हुये आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देने वाले को पुलिस ने धर दबोचा

रिवाल्वर हाथ में लेकर लहराते हुये लोगों को धमका रहा आरोपी पकड़ा गया,  1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, 10 कारतूस, 1 खाली खोखा जप्त।






थाना ओमती की टीम  द्वारा 1 आरोपी को अवैध शस्त्र रिवाल्वार एवं पिस्टल तथा कारतूस सहित पकडा गया है।



जबलपुर |सरेआम हाथ मे रिवाल्वर लहराते हुये रोड पर  आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस संबंध में ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीनपत्ती बस स्टैण्ड में इंडियन कॉफी हाउस के सामने कार सवार एक व्यक्ति सरेआम हाथ मे रिवाल्वर लिये लहराते हुये घूम रहा है, और आने जाने वालों के साथ गाली गलौज कर जान से खत्म करने की धमकी दे रहा है।



सूचना मिलने पर दबिश दी गई जहां पर एक व्यक्ति हाथ में रिवाल्वर लहराते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर रिवाल्वर को कब्जे में लिया, रिवाल्वर चेैक करने पर रिवाल्वर में 06 कारतूस लोडेड मिले, नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शिव शंकर परते उम्र 32 वर्ष निवासी गोरखपुर बताया शिव शंकर परते की खड़ी हुई आई-20 कार क्रमाक एम.पी. 20 सी. बी. 5698 की तलाशी लेने पर कार में एक हैंडमेड देशी पिस्टल जिसमें 04 कारतूस लोड थे एवं 01 खाली खोखा कार की शीट पर  रखा मिला।



आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर, देशी हेडमेड पिस्टल 10 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा तथा आई 20 कार क्रमांक एम.पी. 20 सी बी 5698 जप्त करते हुये आरोपी शिवशंकर परते को थाना लाया गया,आरोपी काफी नशे में था। आरोपी ने थाने में आकर भी उत्पात मचाया, थाने में लगे कांच को हाथ से एवं सिर से मारकर तोड़ दिया, शिवशंकर परते के हाथ एवं सिर में चोट आने से तत्काल विक्टोरिया अस्पताल में इलाज कराया गया। आरोपी शिवशंकर परते के विरूद्ध धारा 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आग्नेय शस्त्र कहां  से एंव किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।