कोरोना के आंकड़ों में उछाल पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है, रविवार को भी देश में कोरोना के 2593 नए केस आए थे,वहीं 44 की मौत हुई थी।
नई दिल्ली|भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढने लगे है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,541 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 30 लोगों की कोरोना से मौत हुई है फिलहाल भारत में संक्रमण दर 0.84 फीसदी पर है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 522 हो चुकी है।दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,083 नए मामले सामने आए थे, और एक शख्स ने जान भी गंवाई थी, फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव केस हैं. वहीं संक्रमण दर 4.48 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,02,115 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,50,19,817 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 04 नए केस
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 04 नए केस आए हैं, वहीं 3 मरीज ठीक हुए हैं।वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 70, संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.70% है।