आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने रंगे हाथ दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने रंगे हाथ दबोचा

आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते 2 सटोरिये रंगे हाथ पकड़े गये, 2 की तलाश, 1 टीव्ही, 3 मोबाइल, 1 सेटअप बाक्स, एक पल्सर मोटर सायकिल एवं नगद 1790  रूपये जप्त।




क्राईम ब्रांच तथा थाना मदनमहल पुलिस द्वारा द्वारा 2 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुयेे रंगे हाथ पकड़ा गया है।



जबलपुर |आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में थाना प्रभारी मदनमहल  नीरज वर्मा  ने बताया कि आज दिनाँक 23/04/2022 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि होम साईंस कालेज के सामने वाली गली दीपिका कोचिंग क्लासेस के आगे तीसरे मकान में क्रिकेट का ऑन लाईन सट्टा खिलाया जा रहा है।


सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मदनमहल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान होमर्साइंस कालेज के सामने वाली गली दीपिका कोचिंग क्लासेस के आगे तीसरे मंकान में दबिश दी गयी, जहॉ आईपीएल मैच पर रूपये पैसे की हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा लिखते हुये दीपक पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी फूटाताल एवं मकान मालिक सुनील ठाकुर पिता राजू ठाकुर उम्र 38 वर्ष निवासी होम सांईस कालेज के पीछे मिले।  मौके से एक लाल रजिस्टर जिस पर सट्टे का लाखों का हिसाब किताब लिखा है, 3 मोबाईल, 1 टीव्ही 1 सैटअप बॉक्स, 1 कैल्कुलेटर, एक पल्सर गाडी एमपी 20 एनटी 5786 एवं 1790 रूपये जप्त करते हुये पूछताछ करने पर दीपक पटेल ने अपने परिचित साथी आजम खान  निवासी फूटाताल के द्वारा अपने सहयोगी निक्की जैन निवासी अंधेरदेव के द्वारा सट्टे के काम में कमीशन  पर लगाया था, जो कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये स्वयं साथ में न रहकर वाट्सअप चैट एवं अन्य चैट के माध्यम से सम्पर्क में रहते है। आरोपियेां के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109, 112, 114, 120 बी भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये दीपक पटेल एवं सुनील ठाकुर को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी आजम खान निवासी फूटाताल एवं निक्की जैन निवासी अंधेरदेव की तलाश जारी है।