आग में छड़ी गर्म कर महिला को पीटा, वायरल हुआ रूह कंपा देने वाला Video देखिए
पंचायत में महिला को तब-तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।
मधेपुरा|बिहार के जिला मधेपुरा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक यैसी घटना सामने आई है,जिसे देखकर रूह कांप जाए, घटना जिला के सदर थाना क्षेत्र के गांव की है, जहां महिला को बदचलन होने का आरोप लगाते हुए उसे बुरी तरह से पीटा गया, पंचायत में महिला को तब तक पीटा गया, जब तक वह बेहोश नहीं हो गई,गांव के लोगों ने पीड़ित महिला को रात के अंधेरे में खेत में पकड़ा और गांव वालों को बताया, बांसबाड़ी से कच्ची बांस का छड़ी तोड़ कर लाई गई, करची को आग में गर्म किया गया और बाद में उस करची से महिला की बेदर्दी से पिटाई शुरू कर दी गई।
इस दौरान महिला के कपड़े भी खुल गए और वो बेहोश हो गई, पीड़ित महिला ने बताया कि रात में करीब 10 बजे वह शौच के लिए घर के पास मक्के की खेत में गई थी, इसी दौरान गांव के शंकर दास, पिंटू दास, प्रदीप दास और अभय दास ने उसे पकड़ लिया और पूछने लगे कि मक्के के खेत में उसके साथ कौन है।ऐसे में जब उसने कहा कि उसके साथ कोई नहीं है तो लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, महिला की मानें तो आरोपियों से उसका पहले से ही विवाद चल रहा था,इसी कारण उन्होंने ऐसा किया है। इस सम्बन्ध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में लगी है, किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा।