सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र के समान 31 फीसदी महंगाई भत्ता, सीएम शिवराज ने दिया अपने जन्मदिन पर तोहफा।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कालेज में दाखिला लेते वक्त लाड़ली लक्ष्मी को 25 हजार और दिए जाएंगे।
भोपाल|सीएम शिवराज ने अपने जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।अब 1 अप्रैल से सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जायेगा,आपको बता दें की बीते साल 2021 में दीवाली पर एमपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया था। इस बीच कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा, शनिवार को अपने जन्मदिन पर इस 20 फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 31 फीसदी करने का ऐलान कर दिया है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना में एक और बड़ी सौगात
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर एक और बड़ा ऐलान किया है, अब से लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कालेज में दाखिला लेते वक्त लाड़ली लक्ष्मी को 25 हजार रुपए सरकार की तरफ से और दिए जाएंगे।